क्या आप भी इस समय त्वचा जैसी समस्या से परेशान हो चुकी है। जहां ऐसे में दाग-धब्बों जैसी समस्याओं से अक्सर महिलाएं परेशान हो जाती है। तो आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय के जरिये इस समस्या को ठीक कर सकती है। आइये जानते है इसके बारे में।
होता है कई गुना ज्यादा फायदा
सबसे पहले आपको बता दें कि फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई गुना ज्यादा फायदा होता है। वह इसलिए कि गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल नामक गुण पाए जाते हैं। वहीं, फिटकरी एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से भरपूर होती है। वे त्वचा को कई सकारात्मक तरीकों से प्रभावित करते हैं।
हल्कें हाथों से करें मसाज
वहीं, फिटकरी और गुलाब जल को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अपनी दोनों हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। जब यह पेस्ट पूरी तरह से चेहरे पर लग जाए और अच्छे से मसाज हो जाए तो इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जिसका असर आपको खुद कुछ दिनों में महसूस होगा। अब चेहरे को साफ पानी से धोकर उस पर क्रीम लगाएं ताकि रूखापन न आए। आपको बता दें कि इसका असर आपको जल्द ही दिखने लगेगा और चेहरे से दाग-धब्बे के निशान गायब होने लगेंगे। झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होंगी। जो आपको फायदा पहुंचा सकती है।
इस समस्या से पा सकतै है छुटकारा
क्या आपको ये पता है कि हार्मोनल असंतुलन के कारण चेहरे पर कुछ बाल निकल आते हैं। गुलाब जल और फिटकरी का लेप लगाने से भी इन अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं चेहरे से डेड स्किन भी गायब हो जाती है और चेहरा मोटा और खूबसूरत नजर आता है।