कश्मीर को आज भी कहा जाता है कि ‘धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो यहीं है’। बेहद खूबसूरत घाटियों से घिरे इस कश्मीर की लड़कियां भी बेहद खूबसूरत होती है। वैसे तो खूबसूरती को भगवान का तोहफा माना जाता है और भगवान द्वारा बनाई हर चीज ही खूबसूरत होती है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो पांच कारण जिसकी वजह से कश्मीरी लड़कियों की स्किन ग्लो करती रहती है।
कश्मीरी लड़कियों के खूबसूरत होने के पीछे छुपे हैं ये पांच सीक्रेट:
- केसर- ये बात तो जगजाहिर है कि कश्मीर में सबसे अच्छी क्वालिटी के केसर पाए जाते हैं। इससे अच्छा केसर सिर्फ स्पेन में पाया जाता है। इससे ना सिर्फ स्किन ग्लो करती है बल्कि स्किन का रंग भी निखरता है। यहां की लड़कियां केसर और चंदन पाउडर दूध में मिक्स कर लगाती है। इससे उनके चेहरे का ग्लो काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
- अखरोट- अखरोट में कई तरह के गुण होते हैं। खासकर अखरोट ओमेगा9, ओमेगा3, और कई प्रकार के फैटी एसिड्स के लिए जाना जाता है, ना सिर्फ हेल्दी बल्कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। कश्मीर में इसकी काफी पैदावार होती है।लोग यहां इसे ना सिर्फ खाने में इस्तेमाल करते हैं बल्कि इसके तेल से लड़कियां अपने बालों को भी खूबसूरत बनाती हैं।
- बादाम- बात अगर कश्मीरी लड़कियों की करें, तो उनमें बादाम के इस्तेमाल की बात सबसे ज्यादा देखी जाती है। यहां रहने वाली लड़कियां बादाम का इस्तेमाल अपनी सुंदरता के लिए भी करती हैं। बादाम को पानी में भिगोकर उसके पेस्ट को दूध में मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। इससे डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं और फेस पर ग्लो आ जाता है।
- मिल्क क्रीम- कश्मीर में सर्दी बहुत ज्यादा पड़ती है जिसकी वजह से त्वचा रुखी हो जाती है इसलिए यहां की लड़कियां मिल्क क्रीम और मलाई का उपयोग खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाने के लिए भी करती हैं.
- क्लाइमेट- कश्मीरी लड़कियां देखने में बेहद गोरी होती हैं उनकी काया एकदम बेदाग और आकर्षक होती है. इन लड़कियों की खूबसूरती में यहां की जलवायु का बहुत बड़ा योगदान है. कश्मीर का मौसम सालो भर बेहद सुहाना रहता है. यहां की जलवायु पूरे वर्षभर ठंडी रहती है जिसके चलते यहां रहनेवाले लोग दूसरे राज्यों की अपेक्षा स्किन ज्यादा ग्लो और आकर्षक होते हैं.