इयररिंग्स पहनने में हो रही है परेशानी, तो अपनाएं ये उपाय
Beauty, Fashion

इयररिंग्स पहनने में हो रही है परेशानी, तो अपनाएं ये उपाय

इस समय फैशन का दौर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं, अभी कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है। जहां खासतौर पर उनकी साड़ी और हेवी इयरिंग्स को लेकर सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा चलती रहती है। तो इन्हीं सबको देखते हुए ऐसे में ज्यादातर लड़कियां हेवी एयरिंग्स को पहनना फैशन के अनुसार पहनना ज्यादा पसंद होता है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि कि बिना दर्द के आखिरकार हेवी इयररिंग्स को कैसे पहना जाए। तो आज हम जानेंगें कि कैसे इन उपायों को अपनाकर आप हैवी इयररिंग्स को पहन सकती है।

ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकती है इयररिंग्स

अगर आपका मन इस फैशन में हेवी इयररिंग्स पहनने का मन कर रहा है तो आपको इसके साथ में एयरलोब सपोर्ट पेच भी एक तरह से रखना पड़ेगा। वहीं, आप चाहे तो इस एयरलोब सपोर्ट को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकती है। जिसे आप कान के पीछे चिपकाना पड़ेगा और ये पेंच कानों के निचले भाग को सपोर्ट देने का काम करेगा। जिससे क्या होगा कि कान में आपके दर्द नहीं होगा।

कान की पिछले हिस्से पर लगाए क्रीम

वहीं, आप ईयरलोब सपोर्ट पेच के साथ बात करें अगर नमिंग क्रीम की तो इसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इस क्रीम को उस जगह पर लगाए जहां स्किन सुन्न पड़ी हो। जिसकी वजह से क्रीम लगाने से दर्द नहीं होता क्योंकि इस क्रीम को भी आप कान के पिछले हिस्से पर लगा सकती है।

खास बात

हालांकि, अगर आप हेवी इयररिंग्स पहनते समय आपको इन्हे कैरी करते समय कानों में दर्द जैसी परेशानी हो रही है तो टेप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके लिए आप डॉक्टर टेप और प्लास्टिक फिनिश वाला टेप लेकर इसे रोल करके इयर लोब पर पीछे से चिपकाकर आप इयरिंग्स पहन सकती है।

 

You may also like...

1 Comment

  1. […] सुंदरता प्रदान करते है। क्योंकि सभी लड़कियां नेलआर्ट करवाना ज्यादा पसंद करती हैं। जिसके लिए नाखून […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *