गणेशोत्सव में इस तरह पहने महाराष्ट्रियन लुक की साड़ी, अलग आएंगी नजर
Beauty, Fashion, Trends

गणेशोत्सव में इस तरह पहने महाराष्ट्रियन लुक की साड़ी, अलग आएंगी नजर

इस समय गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। जहा घर घर में गणपति बप्पा की पूजा की जाती है। इस दिन लोग बप्‍पा को घर में विराजते हैं और धूम धाम से गणेशोत्सव मनाते हैं। वैसे अगर बात करें गणेशोत्सव पर्व की तो यह त्‍योहार महाराष्ट्र में अधिक जश्‍न के साथ लोग मनाते है लेकिन इन दिनों देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी पारंपरिक अंदाज में भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जाती है।

खास बात

तो ऐसे में अगर इस गणेश चौथ पर आप बप्पा की पूजा में कुछ स्‍पेशल ड्रेस ट्राई करना चाह रही है और आपका मन कुछ अलग पहनने का है तो ऐसे में आप महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार हो सकती है। आइये जानते है कि कैसे आप इस उत्सव में महाराष्ट्रियन लुक को पहन सकती है। जिसमें आप एकदम अलग ही नजर आएंगी।

बार्डर वाली ले साड़ी

अगर आप महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आना चाह रही तो सबसे पहले बारी आती है साड़ी बांधने के स्‍टाइल की। पारंपरिक महाराष्ट्रीयन साड़ी को दोनों पैरों के बीच से पीछे की तरफ धोती स्‍टाइल में पहनी जाती है और आंचल एक खास अंदाज में बांधा जाता है। साड़ी पहनने के इस स्‍टाइल को नउवारी साड़ी कहा जाता है। यह साड़ी पूरे नौ गज की होती है। हालांकि, आप किसी भी बॉर्डर वाली साड़ी को इस तरह से ट्राई कर सकती हैं। जिसमें आप बहुत ही सुंदर नजर आएंगी।

पहनने का तरीका

वहीं, साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी को कमर पर लपेटकर सामने की ओर गांठ बांध लें और साड़ी के छोटे हिस्से को पैरों के बीच से पीछे की ओर ले जाएं और कमर पर टक कर लें। अब आगे की तरफ साड़ी की कुछ प्लीट्स बनाएं और इसे कमर पर टक कर फिक्स कर लें। अब साड़ी के बचे हिस्से को कंधे पर पल्लू बनाकर डालें और पिन की मदद से पल्लू को कंधे पर पिन कर लें। आपका महाराष्ट्रीयन स्‍टाइल साड़ी तैयार है।

सुंदर आएंगी नजर

हालांकि, साड़ी के साथ ही महाराष्ट्रीयन लुक पाने के लिए आप अन्‍य ज्‍वेलरी के साथ महाराष्‍ट्रीयन नथ जरूरी इस्‍तेमाल करें। ये आपके लुक को ट्रेडिशन बनाएगी। आप चाहें तो छोटा सा मांग टीका लगा सकती हैं। जिससे आप बहुत ही सुंदर नजर आएंगी।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *