त्वचा का ख्याल रखने के लिए महिलाएं काफी ज्यादा कॉन्शस रहती हैं। घरेलू नुस्खों से लेकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट तक, महिलाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ढेर सारे तरीके अपनाती हैं। त्वचा की देखभाल के लिए बाजार में महंगे सीरम, मॉइस्चराइजर, अंडर आई क्रीम, जेल और ढेर सारे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन कई बार बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने के बावजूद भी मनचाहे रिजल्ट नहीं मिल पाते। अगर आप भी सर्दियों में अपनी स्किन को लेकर परेशान हैं, तो आपको परेशान होने के बजाय आपको अपनी स्किन टाइप को पहचानना चाहिए और उसके अनुसार त्वचा की देखभाल करनी चाहिए। इससे आपको जल्द ही अपनी त्वचा में फर्क नज़र आने लगेगा।
सर्दियों मे अपने त्वचा का ख्याल रखने के लिए ये नुस्खा अपनाये
दिन की शुरुआत क्लेंजर से करें : सबसे पहले अपनी त्वचा को क्लेंजर से साफ करें, ताकि चेहरे की सतह पर जमीं सभी अशुद्धियां दूर हो जाएं। हालांकि सुबह के वक्त में चेहरे पर बहुद ज्यादा डस्ट पार्टिकल्स नहीं होते, लेकिन फिर भी चेहरे की सफाई जरूरी है। इससे त्वचा में पहले से रह गए कॉस्मेटिक प्रॉडक्टस का अंश या धूल-मिट्टी के कण साफ हो जाएंगे।
मॉइस्चराइजर : मॉइस्चराइजर से कोमल रहेगी त्वचा इसके बाद अपनी त्वचा पर स्किन टाइप के अनुकूल मॉइस्चराइजर अप्लाई करें, जिससे स्किन लंबे समय तक सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहे। इससे त्वचा के ड्राई होने या फिर बहुत ज्यादा ऑयली होने की समस्या नहीं होगी।
अगर घर से बाहर जा रहीं हैं तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें।
रात में भी त्वचा की करें सफाई : अगर आपने दिन में किसी भी तरह का मेकअप किया है तो रात में रोने से पहले स्किन की सफाई करना बहुत जरूरी है। आप ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल से मेकअप साफ करें। मेकअप साफ करने के बाद क्लेंजर से भी त्वचा की सफाई जरूर करें ताकि अतिरिक्त गंदगी या मेकअप का अंश त्वचा से पूरी तरह से साफ हो जाए। इसके बाद त्वचा पर फिर से टोनर लगाएं। रात में त्वचा को पोषण देने के लिए नाइटक्रीम या सीरम लगाना अच्छा रहेगा।