गुलाब से बने फेसपैक और ब्यूटी प्रोडक्टों से बाजार पटे पड़े हैं। क्योंकि गुलाब स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। रानी महारानियां ब्यूटी प्रोडक्ट के रुप में गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब से बनी चीजों का इस्तेमाल करती थी। यह ये कह लीजिए रानियों की खूबसूरती का राज हुआ करता था।
निखार लाने में करता है मदद
आज भी बाजार में गुलाब के बने ब्यूटी प्रोडक्ट बहुत आसानी से मिल जाते है। गुलाब स्किन को एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी क्वालिटी पायी जाती है। यह स्किन के लिए क्लींजर की तरह काम करता है। साथ ही अच्छे टोनर भी होता है। स्किन की इरिटेशन नहीं होती है। इतना ही नहीं चेहरे पर गुलाब सा निखार लाने में मदद करता है।
डैमेज स्किन होता है रिपेयर
गुलाब का फेसपैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें बेसन और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद चेहरा धो लें। आप स्किन को मुलायम औप मॉइस्जराइज करने के लिए गुलाब व शहद का फेसपैक ट्राई कर सकते है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस कर इसमें शहद मिला लें। इसे आधे घंटे तक चेहरे पर लगा लें। जब सूख जाए तो धो लें। इस फेसपैक से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही डैमेज स्किन रिपेयर होती है।
खास बात
आप गुलाब की पंखुड़ियों और एलोवेरा जेल का फेसपैक भी लगा सकती है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर एलोवेरा जेल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर बीस से पंद्रह मिनट तक लगा लें। फिर चेहरा धो लें।