कई बार आपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्या होती है जो देखने में बहुत ही भद्दा दिखाई देता है, लेकिन कभी-कभी ये समस्या हर व्यक्ति को हो सकता है, क्योंकि आज के इस दौर में प्रदषण इतना फैला हुआ है, जिसकी चपेट में कोई भी आ सकता है, इसलिए आज हम आपको नाक और चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने का आसान सा नुस्खा बताने वाले है जो कि एक अच्छा फार्मूला है।
चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने का सबसे आसान तरीका
यदि हमारी चेहरे की त्वचा बहुत ऑयली है तो नाक के आसपास या गालों पर तेल जमने लगता है, जिसकी वजह से उस पर धूल मिट्टी के कण जम जाते हैं और वही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या बन जाती है, इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको एक फॉर्मूला बताने वाले है जिसके लिए आपको एक चम्मच चाय की पत्ती, आधा नींबू, चुटकी भर हल्दी बस इन चीजों की आवश्यकता होगी। इन सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें, नींबू के नीचोड़े हुए भाग में आप इस पेस्ट को भरले और इसे अपने नाक के आसपास अच्छी तरह स्क्रैप करें, कुछ देर ऐसा करने से चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स निकल जाते हैं, उसके बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा करके आप इस समस्या के साथ साथ चेहरे के दाग धब्बों से भी छुटकारा पा सकते हैं, फॉर्मूला को आप हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं, आप को काफी अच्छा लाभ होगा।
एक्टिवेटेड चारकोल : चारकोल ब्लैकहेड्स मिटाने में काफि असरदार होता है। 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस लें। अब इसमें 1/4 चम्मच जेलेटिन, एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब जो पेस्ट तैयार हुआ है, उसे ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों व आस-पास अच्छी तरह से लगा लें। इस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहर पर रखें फिर धोलें।