instant makeup
Beauty, Fashion, Health

इंस्टेंट मेकअप के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

लड़कियों को मेकअप करने में काफी समय लगता है लेकिन अगर इंस्टेंट कहीं जाना पड़ जाए तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती हैं। इन मुसीबत से निजात पाने के लिए हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लाएं हैं। जिससे आपका मेकअप भी हो जाएगा और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। यही नहीं, इन ट्रिक्स से आपका चेहरा भी चमक उठेगा।

instant makeup

इंस्टेंट मेकअप के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स:

ब्लश का करें यूज: चेहरे पर फ्रेश टच देने के लिए गुलाबी ब्लश को गालों और पलकों पर हल्का सा लगाएं। कुछ ही समय में आप किसी भी पार्टी या मिटिंग में जाने के लिए तैयार होंगे। आप चाहे तो इसे अपने पर्स में भी कैरी कर सकती हैं।

फटे होंठों के लिए: अपने पुराने मस्कारा ब्रश को फेंकने की जगह अपने फटे होंठों पर यूज करें। ऐसा करने से होंठों की स्क्रबिंग होगी जिसस वे कुछ ही मिनटों में मुलायम और सुंदर हो जाएंगे। साथ ही अपने पास लिप बाम जरुर रखें और समय-समय पर उसे इस्तेमाल करती रहें।

परफ्यूम से पहले लगाएं वैसलीन: अगर आपके पास शॉवर लेने का समय भी नहीं है तो त्वचा पर वैसलीन लगाएं और फिर परफ्यूम अप्लाई करें। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी और आपको फ्रेश भी महसूस होगा।

 

थकी आंखों के लिए: अगर आपकी आंखों में सूजन है तो आईस पैक, खीरा या ठंडा चम्मच 5 मिनट के लिए आंखों पर रखें। इसके बाद हाइलाइटर, काजल व आईलाइनर लगाएं। इससे आंखें खिली-खिली लगेगी और आपकी थकावट भी भाग जाएगी।

ऑयली बालों के लिए: अगर बाल ऑयली व स्ट्रिकी लग रहे हैं तो हल्का-सा बेबी पाऊडर हाथों पर रब करके बालों में लगाएं। ये ऑयल को सोख लें और आपके बाल खिले-खिले दिखाई देंगे।

फाउंडेसन की जगह कंसीलर करें यूज: रोजाना फाउंडेशन लगाने से बचें। इसकी जगह कंसीलर को लगाकर खुद को फ्रेश और अच्छा लुक दें।

मेकअप रिमूवर करना है जरूरी: रात को सोने से पहले अपना मेकअप रिमूव करना न भूलें। अगर आपको इसे साफ करने में आलस होता है तो बिस्तर के पास ही मेकअप रिमूवर रखें, ताकि आप आसानी से मेकअप को उतार सके।

 

You may also like...

3 Comments

  1. […] समस्या से गुजर रहे हैं तो आज से ही इस ब्यूटी रूटीन को फॉलो […]

  2. […] डाइट है बल्कि कई तरह के रोगों के निवारण में दवाई की तरह भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। […]

  3. […] रहती हैं। घरेलू नुस्खों से लेकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट तक, महिलाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *