Long Thick Hair
Beauty, Health

लंबे घने बाल पाने के लिए रात सोने से पहले जरुर करें ये सात काम

अक्सर लड़कियां अपने चेहरे के साथ लंबे घने बाल पाने का भी खास ध्यान रखती है लेकिन कभी कहीं जाने से पहले बालों को सुलझाने संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप रात को सोने से पहले ही थोड़ी तैयारी कर ले तो बेहतर होगा। रात के समय में बालों की केयर करने से बाल मजबूत, पोषित और घने होने में भी मदद मिलेगी। तो चलिए आज हम आपको बालों से जुड़े कुछ ऐसे हेल्दी टिप्स बताते है जिसे अपनाकर आप कम समय में ही खुद को जल्दी अट्रैक्टिव लुक दे सकेंगी।

Long Thick Hair

लंबे घने बाल पाने के लिए रात सोने से पहले जरुर करें ये काम

सोने से पहले करें कंघी: रात को बालों को सुलझाकर सोने से सुबह कंघी करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ता। बालों के उलझने, टूटने की परेशानी कम होने से आसानी से सुलझ जाते है। साथ ही ऐसा करने से बालों में लगा तेल स्कैल्प से नीचे बालों की ओर भी आएंगा जिससे उनमें नमी बरकरार रहेगी।

गीले बाल: अगर आपको रात को बाल धोकर बिना सुखाए सोने की आदत है तो इसे जल्दी ही बदल लें। गीले बालों के साथ सोने से इसके डैमेज होने का खतरा बढ़ता है। साथ ही रूसी, हैयरफॉल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए अगर कभी बालों को रात को धोना जरूरी हो तो इन्हें सुखाकर और अच्छे से कंगी कर सोना चाहिए। आप हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती है।

चोटी या बन: बालों को खुला रखकर सोने की जगह ढीली सी चोटी या बन बनाकर सोएं। ऐसा करने से पहले बालों पर हेयर सीरम लगाना न भूलें। इससे सुबह के समय बालों को सुलझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बाल टूटेंगे नहीं बल्कि आपको हल्के से कर्ल से नया और यूनिक लुक भी मिलेगा।

तकिए का भी रखें ध्यान: सोने के लिए हमेशा सिल्क या सैटिन के तकिये को यूज करें। किसी खराब फैब्रिक में सोने से हेयरफॉल, डैमेज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *