lengthen nails quickly
Beauty, Health

नाखुनो को जल्दी लंबा करना चाहते है तो अपनाये ये उपाय

लंबे नाखूनों को आप तरह-तरह के नेल आर्ट बनाकर सजा भी सकती हैं। मगर कई लड़कियों कि शिकायत होती है कि उनके नाखून नहीं बढ़ते है। दरअसल कैल्शियम की कमी या किसी अन्य कारण से नाखून बढ़ते नहीं। अगर आप भी खूबसूरत और लंबे नाखूनों की चाह रखती हैं |

lengthen nails quickly

नाखुनो को जल्दी लंबा करना हैं तो ये नुस्खे जरुर अपनाएं।

नाखूनों को चबाना छोड़े कुछ लोगों में गंदी आदत होती है वो नाखून को चबाते रहते है। इसमें कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद हो सकती है। जो आपके मुंह के जरिए पेट में जाकर आपको बीमार भी कर सकते है। नाखूनों को चबाने से उनकी ग्रोथ में भी फर्क पड़ता है।

नारियल तेल नाखूनों को बढ़ाने में बहुत हैल्पफूल है। इस तेल को लगाने से नाखून मॉइस्चराइज होंगे और टूटेंगे नहीं। एक कटोरे में नारियल तेल डाल लें। इस तेल से नाखूनों के मालिश करें। इससे नाखून तेजी से बढ़ेंगे।

संतरे का जूस 10 मिनट तक नाखूनों में लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें। लगातार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाखून बढ़ने लगेंगे। इसके अलावा चाहे तो संतरा खाने के बाद बचे छिलके को भी नाखूनों पर रगड़ने से नाखून जल्दी बढ़ जाते हैं।

नींबू का रस एक कटोरी गर्म पानी में इसकी कुछ बूंदें डालें। अब उस पानी में 5 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को रहने दें। इसके बाद तुरंत हाथों को ठंडे पानी में डाल दें। इसके अलावा नींबू के छिलके को भी आप नाखूनों पर रगड़ सकतीं हैं। उसमें भी खूब मात्रा में नींबू का रस बचा होता है।

लहसुन नाखून बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक है। यदि आपके नाखून बढ़ते ही टूट जाते है तो लहसुन की कलियां अपने नाखून पर रगड़े। इससे आपके नाखून बढ़ेगें भी और टूटेगें भी नहीं।

ऑलिव ऑयल भी नाखूनों को बढ़ाने में सहायक है। इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पाषण प्रदान करता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं। ऑलिव ऑयल को गर्म करके उससे कम से कम 3 मिनट तक नाखूनों पर मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाखून बढ़ने लगेगें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *