सर्दियों में हाथ-पैर काले की समस्या: हवाओं में कम नमी के चलते अक्सर चेहरे और हाथ-पैरों की त्वचा ड्राई पड़ जाती है। जिससे आपके हाथ न केवल रूखे लगते है बल्कि कई बार इनका रंग भी काला पड़ने लगता है। अगर आप भी इन दिनों हाथों कि इस समस्या से गुजर रहे हैं तो आज से ही इस ब्यूटी रूटीन को फॉलो करें….
सर्दियों में हाथ-पैर काले की समस्या से निजात पाने का ये बेहतरीन उपाय आजमाएं
स्क्रबिंग: आपकी बॉडी का कोई भी हिस्सा तभी काला पड़ता है जब इसके ऊपर डेड स्किन जम जाती है। डेड स्किन रिमूव करने का एक आसान तरीका है, स्क्रबिंग। हफ्ते में दो से तीन बार हाथों कि स्क्रबिंग जरूर करें। स्क्रब करने के लिए आप बेसन या चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेसन या चावल के आटे में दूध मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें, उसके बाद रोज़ वॉटर या फिर सिंपल गुनगुने पानी के मदद से हाथों कि 5-7 मिनट तक स्क्रबिंग करते रहें। इससे एक तो आपके हाथों से डेड स्किन रिमूव होगी साथ ही आपके हाथ गोरे और बेदाग नज़र आएंगे।
हैंड पैक: स्क्रबिंग के बाद हाथों पर पैक लगाना न भूलें। एक चम्मच बेसन में एक टी स्पून हल्दी और दूध डाल कर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने हाथों पर सूखने तक लगा रहनें दें। सूखने से कुछ समय पहले ही गुनगुने पानी के साथ हाथ धो लें।
मॉइस्चराइजर: हाथों को मॉइस्चराइज करना भी न भूलें। रात को सोने से पहले और दिन में जब भी काम से वक्त मिले तो नारियल के तेल या फिर किसी अच्छी कंपनी की मॉइस्चराइजिंग क्रीम से हाथों की जरुर मसाज करें।
वैक्सिंग: सर्दियों में काले हाथ-पैरों से बचने के लिए वैक्सिंग एक बेहतरीन उपाय है। ऐसे में हफ्ते में 1 से 2 बार हाथों को वैक्स जरुर करें। वैक्स करने से भी डेड स्किन रिमूव होती है। इससे आपके हाथ कोमल बनेगें साथ ही धूप की वजह से स्किन टैनिंग से भी आपको राहत मिलेगीं।
साबुन का कम करें इस्तेमाल: हाथों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने के लिए साबुन की जगह हैंडवॉश का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथों का पी एच लेवल बैलेंस रहेगा और सर्दियों के दौरान आपके हाथ सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगें।