जैसा कि हम सभी जानते है कि संवेदनशील त्वचा पर किसी भी मौसम या प्रोडक्ट का प्रभाव सबसे पहले और सबसे ज्यादा गहरा नजर आता है। तो इसलिए यह जरूरी है कि वे किसी भी तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें। तो वहीं, यदि वे अपने चेहरे पर बिना सलाह लिए कुछ भी इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे में और भी दिक्कत बढ़ सकती हैं। ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं अपनी स्किन को लेकर काफी सेंसेटिव होती है। जहां वह रूखी, बेजान, फटी और मुरझाई त्वचा से छुटकारा पाने के लिए और खुबसूरत और कोमल त्वचा बनाये रखने के लिए बहुत से उपाय किया करती है। तो आज हम आप को बताएंगे किस तरह से आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध के इस्तेमाल से ग्लोइिंग त्वचा पा सकती हैं।
खास बात
हम अक्सर देखते है कि कुछ लोगों के चेहरे पर व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। जिसके कारण वो बहुत परेशान रहते हैं। आपको बता दें कि कच्चे दूध में एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट होता है। जहा इसे बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड भी कहते हैं। जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स और स्किन पर जमा व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मदद करता है। जो एक तरह से अच्छा माना जाता है।
कच्चा दूध है एक अच्छा ऑप्शन
कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोगों की स्किन बहुत ही बेजान, फटी सूखी और मुरझाई हुई होती है। इसके लिए कच्चा दूध एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें बायोटिन सहित कई मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। जो इन सारी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करते हैं। वहीं, ये स्किन को अंदर से भी मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।