आपके भी अपर लिप्स पर है नैचुरली बाल, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय जानियें
Beauty, Fashion, Uncategorized

आपके भी अपर लिप्स पर है नैचुरली बाल, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय जानियें

हम सभी जानते है कि चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लड़किया बहुत से उपया किया करती है। जहां आज कल तो तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट भी बाजार में आ रहे है। जो महंगे भी होते है और सस्ते भी। जहां सभी लड़किया अपने लिप्स का भी ख्याल अच्छे से रखती है। वहीं, बहुत सी लड़किया ऐसी होती है जिनके अपर लिप्स पर कुछ नैचरली बाल होते है। जिससे उन्हे शर्मिंदिगी का एहसास होता है। तो आज हम बात करने जा रहे है कुछ ऐसे ही घरेलू उपया के बारे में जिनसे आप छुटकारा पा सकती है।

इस तरह बनाएं गाढ़ा पेस्ट

सबसे पहले तो अपरलिप के बाल हटाने के लिए एक बड़े चम्‍मच हल्‍दी में थोड़ा पानी मिलाए और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपरलिप के हेयर पर लगाएं और थोड़ी देर बाद रगड़कर साफ करें। इस नुस्खे को हफ्ते में 4 बार इस्तेमाल करें। आपके बाल धीरे-धीरे हटने लगेंगे।

इससे छिप जाएंगे अपरलिप हेयर

दूसरे उपाय में नींबू के रस में पानी और चीनी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को पतला कर लें। फिर इसे अपने होंठों के ऊपर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धों दें। इससे अपरलिप हेयर छिप जाएंगे। जो देखने में भी अच्छे लगने लगेगें।

हल्दी और दूध का लगाएं पेस्ट

एक चम्‍मच हल्‍दी में दूध मिलाकर पतला पेस्‍ट बनाएं और अपरलिप हेयर पर लगाएं। सूखने के बाद पेस्‍ट को रगड़कर साफ कर लें। इससे अपरलिप के बालों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। जो एक तरह से घरेलू उपाय है जिसे आप अपना सकते है।

खास बात

आपको बता दें कि इस समय बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडेक्ट आ रहे है। जिन्हे आप अपने अनुसार खरीद सकती है। जो तमाम तरह से होते है। जो कंपनी और लोकल दोनों तरह के है। वहीं, बहुत से प्रोडक्ट ऑनलाइन भी मिल रहे है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *