आंखों की बात करें तो यह शरीर का एक ऐसा अंग है जिससे खूबसूरती में चार चांद लगता है। तो ऐसे में हर लड़की यह चाहती है कि उसकी पलकें लंबी, घनी और काली हों। जिससे वह सुंदर नजर आए। जब आप किसी ऐसी लड़की को देखते हैं जिसे रोज काजल की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उसकी पलकें प्राकृतिक रूप से लंबी होती हैं। तो ऐसा मन में हैरानी छा जाती हैय़ तो अगर आप भी लंबी पलके पाना चाहती है तो आप भी कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती है।
यह तेल होता है फायदेमंद
हम सभी जानते है कि आंखों की पलकों को लंबा करने के लिए कुछ तेल मालिश काफी असरदार मानी जाती है। जो एक तरह से आंखों की पलकों को खूबसूरत और हाइड्रेटेड रखने के लिए जैतून का तेल, नारियल का तेल, अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा बादाम का तेल और तिल का तेल भी गुणकारी बताया गया है। रात को सोने से पहले इनमें से किसी भी तेल को लगाना एक बेहतरीन उपाय माना जाता है। इन तेलों की मालिश आपकी पलकों को घना करने में मददगार साबित हो सकती है।
एलोवेरा बनाएं खूबसूरत और चमकदार
दूसरे नंबर पर हम बात करें अगर एलोवेरा जेल की तो यह त्वचा और बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल पलकों को घना और घना बनाने के लिए भी किया जाता है। घनी पलकों के लिए हफ्ते में तीन बार ताजा एलोवेरा जेल निकालकर पलकों पर लगाने से फायदा होता है। जिसका असर आपको कुछ दिनों में नजर आने लगेगा।
विटामिन ई होता है फायदेमंद
हम सभी जानते है कि विटामिन ई का तेल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है। इससे खूबसूरत और घनी पलकें हासिल की जा सकती हैं। इसके लिए विटामिन ई के कैप्सूल को काटकर उसका तेल निकाल लें और अपनी पलकों की उंगलियों से 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। इस प्रक्रिया को रोजाना करने से आपको सुंदर और आकर्षक पलकें पाने में मदद मिलेगी। जिससे आपकी पलके घनी बनने लगेगीं।