शादी में साड़ी के साथ अलग अंदाज में कैरी करें जैकेट, दिखेंगी सबसे अलग, जानियें
Beauty, Fashion, Trends

शादी में साड़ी के साथ अलग अंदाज में कैरी करें जैकेट, दिखेंगी सबसे अलग, जानियें

इस समय पूरे देश में शादियों का सीजन बहुत जमकर चल रहा है। जहां ऐसे में महिलाएं फैशन के हिसाब से जमकर आगे रहती है। जहां वह जो दौर में फैशन चल रहा है। उसमें वह कदापि पीछे नहीं रहती। तो अगर आप भी शादी में साड़ी पहन रही है तो तो आप भी उसके साथ अलग अंदाज में जैकेट कैरी कर सकती है। जहां यह फैशन ट्रेंड में भी चल रहा है। जिसमें आप सबसे अलग नजर आएंगी। साथ-साथ आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बाजार में गर्म कपड़ो की भरमार है। जिसे लोग तरह-तरह से अपने हिसाब से खरीदते है।

ये देती है खूबसूरती को निखार

क्या आप ये जानती है कि साड़ी पार्टी वियर ड्रेस के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले परिधानों में से एक है। कड़कड़ाती ठंड में कई बार साड़ी पहनकर विंटर पार्टी में जाने वाली महिलाएं सर्दी की वजह से परेशान हो जाती हैं। जहां उनके मन में यह सवाल आता रहता है कि क्या पहनें। इस परेशानी को दूर करने के लिए फैशनेबल जैकेट्स उपयुक्त हैं। यह जैकेट साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज को छिपाती नहीं, बल्कि उसकी खूबसूरती को और अधिक निखार देती हैं। यह लॉन्ग कोट और शॉर्ट जैकेट दोनों वैरायटी में मार्केट में उपलब्ध हैं। साड़ी के साथ मैच करती हुई यह जैकेट फैशनेबल लेडीज के बीच काफी पॉप्युलर है। जो इस समय ट्रेंड्स में भी चल रहा है।

इस जैकेट का करें चयन

सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं। जो आपको फैशनेबल लुक देने के साथ ही बॉडी को गर्म भी रखेंगे। प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें। जो आप पर खूब जमेगी।

खास बात

जानकारी के अनुसार बता दें कि साड़ी के साथ पहनी जाने वाली यह जैकेट फैशनेबल लुक देती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे डिजाइनर सलवार-कुर्ता और लहंगे के  साथ भी पहना जा सकता है। इसके लिए जैकेट का कलर और फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जो आपके स्किन टोन को सूट करे। इस विंटर कई फेमस अवॉर्ड शो और फंक्शंस में बॉलीवुड दीवाज भी साड़ी विद जैकेट को अपना स्टाइल बना रही है। जो आज-कल फैशन के हिसाब से चल रहा है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *