पिम्पल
Beauty, Health

इन वजह से होती है फेस पर पिम्पल, भूलकर भी न धोये इस समय चेहरा

बहुत से लोग सजना संवरना ही सब कुछ मानते है लेकिन इससे होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को नज़र अंदाज कर देते है। कुछ लोगों की स्किन देखभाल ऐसी होती है जो कि स्किन प्रॉब्लम की वजह उनकी  एक हरकत बनती है। आज हम आपको बताते है कि जाने अनजाने में आप स्किन की देखभाल में लापरवाही बरतते है जिसके कारण आपको बहुत सी स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। जाने आगे बताते है इससे बचने के लिए कुछ ट्रिक्स

फेस पर पिम्पल से बचाने के लिए कुछ ट्रिक्स:

आमतौर पर ऐसी धारणा है कि दिन में ज्यादा से ज्यादा बार चेहरा धोना फायदेमंद होता है लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा ड्राई है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी तीन बार से अधिक चेहरा धोना नुकसानदेह हो सकता है। फेस धुलना कोई गलत बात नहीं पर आज कल लोग जितनी बार फेस धुलते है। उतनी बार अपना फेसवॉश या फिर साबुन का उपयोग करते है। जो हमारे फेस के लिए हार्स हो जाता है। जिससे हमारा चेहरा ड्राई होता चला जाता है।

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बेहतर होगा कि आप अपने डॉक्टर से ये पूछलें कि आपकी त्वचा के लिए कौन सा साबुन या फेसवॉश अच्छा रहेगा। आप चाहें तो ठंडे साफ पानी से भी चेहरा साफ कर सकती हैं। दोपहर के समय ठंडे पानी से चेहरा धोने पर आप फ्रेश तो महसूस करेंगी ही साथ ही इससे आपके चेहरे पर मौजूद एकस्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा।

पिम्पल

कई लड़कियां अपनी त्वचा को साफ करने के लिए बार-बार स्क्रबिंग करती हैं जो कि आपकी स्किन फायदे की जगह भरी नुकसान पहुंचाती है। कभी-कभी ज्यादा स्क्रबिंग करने से आपकी स्किन छिल सकती है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *