ये विंटर वेयर के ऑप्शन
गर्मियों में तो महिलाएं ऑफिस के लिए अलग-अलग ड्रेस पहन लेती है लेकिन सर्दियों में विंटर वेयर के अंदर उनकी ड्रेस छिप जाती है तो आज हम आपके लिए कुछ विंटर वेयर ऑप्शन लेकर आ रहे हैं जिनसे आपका ऑफिस लुक भी नहीं खराब होगा और आप सर्दी से भी बची रहेंगी।
ब्लेजर हो सकता है अच्छा ऑप्शन
अक्सर सर्दी में ऑफिस जाते समय कई महिलाएं ब्लेजर कैरी करती हैं मगर इसके साथ आप मैचिंग पैंट पहन सकती हैं और या फिर आप जींस के साथ भी ब्लेजर काफी अच्छे से कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ ब्लेजर एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। जिसमें आप बहुत ही सुंदर नजर आएंगी।
खास बात
वहीं, सर्दियों में कई सारी महिलाएं ट्रेडिशनल और एथेनिक ड्रेस पहनकर ऑफिस जाती हैं। ऐसे में शॉर्ट प्लेजर उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा खासकर की साड़ी के साथ अगर आप शॉर्ट ब्लेजर लेती हैं तो ही आपके लुक को और निखार देगा। जिसमें लुक और निखर कर आएगा।
कार्डिगन को भी करें ट्राई
दरअसल, सर्दियों में ठंड से बचने के लिए महिलाएं काफी टाइट कपड़े पहनना पसंद करती है लेकिन ऑफिस वर्क के दौरान ऐसे कपड़े आपको अनकंफरटेबल कर देते हैं। ऐसे में ऑफिस जाते समय आप लूज स्वेटर या कार्डिगन पहन सकती हैं। यह आपके लिए कंफर्टेबल भी रहेगा और इसमें आप गॉर्जियस भी दिखाई देंगी। जिसमें आप बाजार में तरह-तरह की डिजाइन के कार्डिगन खरीद सकती है।