जैसा कि फेशियल करना सभी महिलाओं को पसंद होता है। वहीं, फेशियल से स्किन का ब्लड फ्लो बढ़ता है और स्किन रिन्यू होती हैं। वहीं अगर आप भी फेशियल कर रही है तो इससे आपका सर्कुलेशन बढ़ता है और ऑक्सीजन का फ्लो तेज होता है और टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते हैं।
स्किन हो जाती है सेंसिटिव
वैसे ऐसे भी तो हर महीने फेशियल करने की सलाह दी जाती है लेकिन कुछ महिलाएं सिर्फ खास मौके पर ही फेशियल करवाती हैं। फेशियल के बाद चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है ऐसे में आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। आइये जानते है कि क्या गलतिया आपको फेशियल के दौरान नहीं करनी चाहिए।
माइंड को बनात है रिलैक्स
सबसे पहले बात करते हैं फेशियल की। क्या आप ये जानती है कि फेशियल सिर्फ आपकी स्किन के लिए नहीं बल्कि आपके माइंड को भी रिलैक्स बनाता है। यह स्किन को गहराइयों से साफ करता है। इससे स्किन पर बढ़ती उम्र का असर जल्दी नहीं दिखता है। वहीं फेशियल के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है इसलिए फेशियल करने के एक हफ्ते बाद तक आपको स्क्रब नहीं करना चाहिए।
धूप से बचाएं रखे चेहरा
कोशिश करें कि फेशियल के बाद धूप में बिना सनस्क्रीन के न निकलें। वहीं अगर कहीं बाहर जाए भी तो चेहरे को कॉटन के कपड़े से ढंककर रखें और कोशिश करें कि धूप में न ही निकले।
वर्कआउट ना करें
एक बात करा ध्यान रखें कि फेशियल (facials) के बाद कम से कम एक दिन वर्कआउट (workout) न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि फेशियल के दौरान स्किन एक्सफॉलिएट किया जाता है। वहीं वर्कआउट के दौरान हीट बढ़ती है और पसीना आता है। इसलिए फेशियल के बाद स्किन को हीट और पसीने से बचाने की कोशिश करें।
मेकअप न लगाएं
वहीं, कहीं भी जाने से दो दिन पहले फेशियल करवाएं ताकि चेहरे पर निशान या पैचेज ठीक होने का वक्त मिल जाए। वहीं फेशियल के बाद चेहरे पर किसी भी तरह का केमिकल वाला मेकअप कदापि न लगाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। जिससे दिक्कत हो सकती है।