छठ पूजा में इस तरह करें मेकअप
छठ पूजा की विधि के लिए महिलाएं दिन में बाहर निकलती हैं। ऐसे में आप अपने चेहरे पर सबसे पहले जेल बेस्ड मॉश्चराइजर लगाएं। फिर उसके बाद मेकअप के स्टेप्स ट्राई करें। मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है। जिससे आप हमेशा सुंदर नजर आएंगी।
खास बात
फिर इसके बाद अब अपने स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करें। उस फाउंडेशन को स्किन पर मेकअप ब्रश की मदद से अप्लाई करें। ये ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर फाउंडेशन बराबर लगें। इसके बाद अब अपनी आंखों पर लाइट कलर का आईशैडो लगा लें। फिर काजल लगाएं, आप मस्कारा भी यूज कर सकती हैं। इससे आपका आई मेकअप पूरा होगा।
लगाएं पिक कलर ब्लशर
वहीं, आई मेकअप के बाद अब आप अपने गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं। इससे अपने चीकबोन्स को हाइलाइट करें। ये आपके खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगा। ब्लशर लगाने के बाद आप अपनी होठों पर डार्क लिप्सटिक लगाएं। इसे आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
ना करें हैवी मेकअप
हालांकि, मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि आप ज्यादा हेवी मेकअप न करें। आप बिल्कुल लाइट मेकअप करें। चाहें तो आप फाउंडेशन की जगह सीसी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बात का ध्यान जरूर रखें कि छठ पूजा के दौरान आप बिंदी का चुनाव जरूर करें। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करता है।