लंबे बालो की ऐसे करे देखभाल, नहीं तो हो सकते है खराब, जानिये
Beauty, Fashion

लंबे बालो की ऐसे करे देखभाल, नहीं तो हो सकते है खराब, जानिये

जैसा कि लंबे बालों को उचित देखभाल की जरूरत होती है। कई बार हम जाने-अनजाने में गलतियां कर बैठते हैं और बाल बड़े होने के बाद भी अच्छे नहीं दिखते। आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में इन त्रुटियों के बारे में बताते हैं। जिनसे आप लंबे बाल को सावधानी से रख सकती है।

संवारने में लगता है समय

हर महिला को लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन इन्हें बनाए रखना आसान नहीं होता। चाहे बालों की ग्रोथ अच्छी हो या बाल स्वस्थ हों, देखभाल की कमी से उन्हें नुकसान होना तय है। लंबे बालों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है, क्योंकि संवारने में समय लगता है और बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। कई बार हम इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं और अपने बालों की सेहत पर भी ध्यान नहीं देते। ऐसे में हमारे बाल लंबे होते हुए भी अच्छे नहीं लगते हैं। आइये जानते है इसके बारे में।

खास बात

हमारे बालों को भी उतनी ही ऑक्सीजन की जरूरत होती है जितनी हमें। अगर आप सोचते हैं कि अपने लंबे बालों को टाइट पोनीटेल या बन में रखने से वे खराब नहीं होंगे, तो आप गलत हैं। अगर आप बहुत टाइट पोनीटेल बनाती हैं या हर वक्त जूड़ा बनाकर रखती हैं तो आपके बालों को सही ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और आपका सिर भारी हो जाता है। इससे बालों की ग्रोथ पर तो कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन आपके बाल टूटने लगते हैं।

रात को मोड़कर रखे बाल

इतना ही नहीं, बालों को हर समय खुला छोड़ना भी उचित नहीं है। अगर बाल हमेशा खुले रहते हैं तो जल्दी उलझ जाते हैं और जब बाल नहीं होते तो टूटने लगते हैं। साथ ही नंगे बालों में वॉल्यूम भी अच्छा नहीं आता। इससे आपके बाल बहुत पतले दिखते हैं। बस एक चीज का ध्यान रखे कि रात को सोते समय भी अपने बालों को खुला छोड़ें और मोड़कर रखें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *