गर्मी के दिनों में पहने इस तरह के पहनावे, देगा ट्रेंडी लुक, जानियें कैसें
Fashion, Trends

गर्मी के दिनों में पहने इस तरह के पहनावे, देगा ट्रेंडी लुक, जानियें कैसें

इस समय मौसम की बात करी जाए तो गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है। जहां ऐसे में लोगो का कपड़ा पहनने का तरीका भी इन दिनों बदल जाता है। वहीं, लोग अलग-अलग प्रकार के पहनावे को पहनते है। जो ट्रेंडी लुक भी देने का काम करता है। हम बात करें अगर युवां जेनरेशन की तो आज बहुत ज्यादा पहनावा पहले की अपेक्षा बदल गया है। जहां युवा को ऐसे कपड़े पहनने का मन करता है जो सबसे अलग और सबसे ज्यादा हटकर हो। जिसमें वह सबसे अलग नजर आए।

इन वस्त्रों का ज्यादा करें उपयोग

अक्सर गर्मी के दिनों में जो भी कपड़े को पहने। उसमें रंग का ध्यान जरूर दें। क्योंकि गर्मी के दिनों में हल्के रंग के कपड़े आरामदायक होते है और ठंडक भी देने का काम करते है। हालांकि, इस समय सूती, खाड़ी, शिफॉन आदि से बने वस्रों को प्रयोग ज्यादा करना चाहिए। जो शरीर के लिए भी फायदेमंद होते है। हम हमेशा देखते है कि अधिकतर युवा लड़किया गर्मियों में बिना बाजू के कपडे पहनना ज्यादा पसंद करती है लेकिन तेज धूप होने की वजह से त्वचा के झुलसने और काले पड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़ो को ज्यादा पहने।

 

इसका बना रहता है डर

जो लोग इस मौसम में अगर ज्यादा काम कर रहे है तो वह ज्यादा कपडे न पहने। क्योंकि हैवी काम करते वक्त कपड़ो के पहनने से पसीना ज्यादा मात्रा में निकलता है जिससे शरीर में खुजली और रैशेज पड़ने का डर रहता है। वहीं, गर्मियों में साटन, सिल्क, सिंथेटिक, वेलवेट से बने कपडे कदापि न पहने। कोशिश करें इस मौसम में लिनन व कॉटन से बनी कुर्ती, स्कर्ट, टॉप को पहने। जो पहनने में बहुत ही आरामदायक और ट्रेंडी लुक देते है। इस मौसम में शिफॉन और जॉर्जट से बने अनारकली सूट व साड़ियां भी पहनी जा सकती है।

ना करें हैवी मेकअप और जूलरी

हमेशा वहीं कपड़ा को पहने जो फैशन के साथ भी हो और आप उसमें आराम महसूस कर सकें। वहीं, कपड़ों के साथ ज्यादा हैवी मेकअप, जूलरी को प्रयोग भी ना करें। इससे क्या होगा कि आप त्वचा संबंधी रोगों के शिकार भी हो सकते है। इस मौसम में एक बात का ध्यान रखे कि ढीले ढाले व आरामदायक कपड़े ज्यादा पहनें। जो हलके रंगों के साथ फ्लोरल प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट, वेजिटेबल प्रिंट्स का प्रयोग करें जो आपको आराम के साथ साथ ट्रेंडी लुक भी प्रदान करेगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *