टीशर्ट के ऊपर पहने श्रग
बता दें कि आप अगर अभी भी टीशर्ट पहन रहे हैं तो इसके ऊपर श्रग जरूर पहनें। इससे आप ठंड से भी बचे रहेंगे और आप काफी स्टाइलिश भी नजर आएंगे। आपको अगर दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी लगे, तो आप श्रग उतारकर रख भी सकते हैं। दरअसल होता ये है कि ये रखरखाव में भी हल्का होता है। जो पहनने पर अच्छा भी लगता है।
डेनिम का नहीं जाता फैशन
वहीं, इस बदलते दौर में डेनिम जैकेट मार्केट में सस्ते रेट में भी मिल जाती है। अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो आपके लिए और भी बेहतर है। जहां बहुत सी डिजाइन आपको मिल जाएगी। डेनिम जैकेट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। जिसका फैशन हमेशा बरकरार बना रहता है। ऐसे में आपको डेनिम जैकेट जरूर पहननी चाहिए। डेनिम जैकेट किसी भी कपड़ों के साथ फिट बैठ जाती है। आप इसे कुर्ती के ऊपर भी पहन सकती हैं। जो आप खूब जचेगी।
स्टॉल को कर सकती है कैरी
आपको अगर कानों में ज्यादा ठंड लग रही है तो आप स्टॉल भी कैरी कर सकते हैं। आप किसी भी टॉप या ड्रेस के ऊपर स्टॉल ले सकते हैं। आपको फ्लोरल प्रिंट के स्टॉल कैरी करने चाहिए। यह काफी अच्छे लगते हैं। जिससे आप सुंदर नजर आएंगी। वहीं, इस समय बाजार में तमाम तरह के गर्म कपड़े आ गए है।