बालों में शैम्पू करने की बात करें तो बाजार में एक से बढ़कर एक शैम्पू आ रहे है। जिसका लोग अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते है। वहीं, बिना शैम्पू के बाल ज्यादा दिन चल भी नहीं पाते। ऐसे में रोजाना शैंपू करने से बालों की सेहत खराब हो सकती है। क्योंकि ऑयली हेयर की समस्या से हैं आप परेशान है तो शैंपू के बाद इन चीजों को पानी में मिलाकर लगाएं। बता दें कि बालों को धोने के लिए पानी में नेचुरल चीजों को मिलाकर बालों का चिपचिपापन दूर होता है और इससे रोजाना शैंपू करने का झंझट खत्म हो जाएगा।
ये होता है सेहत के लिए अच्छा
वहीं, तड़के के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही मेथी दाना बहुत फायदेमंद होता है और कई बीमारियों में इसे खाने की सलाह दी जाती है। जो हमारी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। वहीं, मेथी के बीज बालों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। सबसे पहले एक चम्मच मेथी दाना लें। इसे पीसकर पाउडर बना लें। फिर मेथी के पिसे हुए पाउडर को पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छलनी की सहायता से छान लें। शैंपू के बाद इस पानी से बाल धोने से स्कैल्प की पूरी तरह से सफाई हो जाती है। साथ ही बालों में खुजली और इंफेक्शन की समस्या से भी बचे रहेंगे। जिससे आपके बार सिल्की और मुलायम भी बने रहेगें।
खास बात
हालांकि, बालों को सिल्की और मुलायम रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते है। वहीं, बाजार में शैम्पू में तरह-तरह के आ रहे है। साथ-साथ लोग कंडीशनर का भी इ्स्तेमाल करते है। जिससे बाल और मुलायम बन जाते है। वहीं, इन घरेलू उपाय के जरिये भी बालों को मुलायम बना सकते है। जिससे आप चिपचिपे पन से छुटकारा पा सकते है। वहीं, यह तो हम सभी जानते है कि बाल हमारे सर के ताज कहे जाते है।