साड़ी एक ऐसी चीज है जिससे कभी भी किसी महिला का मन भरता हो। खासतौर पर बनारसी साड़ी की बात करें तो यह हर महिला को पसंद होती है। क्योंकि बनारसी साड़ी का क्रेज हमेशा रहता है। जहां यह साड़ी हर महिला के पास देखने को मिलेगी। वहीं, इस साड़ी की डिमांड बाजार में हमेशा रहती है। अगर आपके पास भी बनारसी सिल्क की साड़ी है तो आइये जानते है कि कैसे आप बनारसी सिल्क की देखभाल कर सकते है।
दूसरे कपड़ो के साथ ना रखें साड़ी
वहीं, यह ऐसी साडी़ होती है जो सभी महिलाओं के वर्डरोब में पाई जाती है। हालांकि, इस साड़ी का रखरखाव सही तरीके से ना किया जाए तो यह खराब हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि वॉर्डरोब में बनारसी सिल्क साड़ी को दूसरे कपड़ों के साथ न रखे। जिससे सिल्क का टेक्सचर भी खराब नहीं होगा। साथ ही बनारसी सिल्क साड़ी को हमेशा उस स्थान पर रखें जहां पर रोशनी नहीं आती है। सूर्य की डायरेक्ट रोशनी में सिल्क की साड़ी को कभी भी न रखें। जिससे साड़ी का रंग उतर सकता है।
बरतनी पड़ती है सावधानी
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि सिल्क वाली साड़ियों को ड्राय क्लीन ही करवाना चाहिए। अगर आप इसे घर पर साफ करना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी। बनारसी सिल्क की साड़ी को आम साड़ियों की तरह नहीं होती हैं। आपको हल्के साबुन के घोल में साड़ी को डुबोना है और हल्के हाथों से साफ करना है। गर्म पानी में साड़ी न धोए और हमेशा ठंडे पानी से साड़ी को धोएं।
इस तरह छुड़ाए दाग धब्बे
हालांकि, बनारसी सिल्क साड़ी पर अगर दाग लग जाए तो उसे छुड़ाना आसान नहीं होता है। इसके लिए साड़ी को ड्राय क्लीन करना होगा। घर पर ही आप दाग साफ करना चाहती हैं तो इसके लिए थोड़ा सा पेट्रोल लें और दाग लगे स्थान पर लगा दें। इससे कुछ देर बाद दाग हट जाएगा। जहां आपको यह बड़ी ही सावधानी से करना है।