Beauty, Fashion, Health

अपनी आईब्रो को घना और परफेक्ट बनाए, जाने कैसे

आईब्रो को घना और परफेक्ट: आंखों की सुंदरता के लिए आईब्रो के बालों के पोषण की भी वैसे ही जरूरत होती है जैसे सिर के बालो की, कुछ ऐसे तेल हैं जो आईब्रो के बालों को मजबूत और घना बनाते है, जिससे आंखों को मिलता है नया लुक।

आईब्रो को घना और परफेक्ट बनाने के लिए ये आसान तरीका

कैस्टर ऑयल : शरीर के हेल्थ के लिए कैस्टर ऑयल के ढेरो फायदे, बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए भी कैस्टर ऑयल अच्छा होता है। परंतु कुछ लोगो को ये सूट नहीं करता तो ऐसे में आईब्रो में लगाने से पहले स्किन टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल सबसे अच्छा होता है।

जैतून का तेल : स्किन केयर के साथ ही हेयरकेयरके लिए भी जैतून तेल का कोई जवाब नहीं, क्योंकि इसमें विटामिन ए और ई पाया जाता है। आईब्रो के बालों की मजबूती के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। लगातार सप्ताह भर जैतून का तेल लगाने से आईब्रो घनी होने लगती है।

almond oil (आईब्रो)

बादाम का तेल : बालों की कई समस्याओं में बादाम का तेल रामबाण है, इससे बाल झड़ने की समस्या से भी निजात पायी जा सकती है, बालों को मजबूती देने वाला विटामिन ई बादाम के तेल में भरपूर पाया जाता है। बादाम में एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं जो स्किन और बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। आईब्रो को घना और सुंदर बाल के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। बादाम का तेल हमारे चेहरे के लिए काफी लाभदायक है। ज्यादातर लोग इससे फेस मसाज भी करते हैं।

नारियल तेल : आईब्रो में बाल कम हैं तो नारियल के तेल की मालिश काफी मददगार होती है। नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है। नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके आईब्रो की मसाज करनी चाहिए।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *