कंडीशनर-Conditioner
Beauty, Health

कंडीशनर के ऐसे उपयोग जानकार दंग रह जाएंगे आप

कंडीशनर को हम सभी बालों में लगाते हैं। बाल धोने के बाद बोलों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सभी इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके उपयोग से हमारे बाल रुखे नहीं रहते। इसका उपयोग बालों को खूबसूरत सिल्की और बहुत ही अच्छा बना देता है। साथ ही ये बालो को बेजान बनने से भी बचाता है।

कंडीशनर के प्रयोग का तरीका

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप कंडीशनर का और भी बहुत भी कई तरीकों से उपयोग कर सकते हैं ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी और भी कई हेल्प कर सकता है वो भी लाइफ हेक्स में। जिनको जान कर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाता है।

कंडीशनर को आप फ़ेबरिक कमफ़रटर के रूप में भी काम ले सकते हैं। आप अपने कपड़ों को धोकर कुछ मिनिट के लिए कंडीशनर को पानी में घोल कर डाल दें इससे आपके कपड़ों में चमक आ जाएगी और आपको बहुत ही अच्छी खुश्बु के साथ कपड़े मिलेंगे।

कंडीशनर का उपयोग आप चेन ठीक करने में भी कर सकते हैं जब कोई भी चेन खराब हो या उसको स्मूथ वर्क करने में परेशानी हो तो थोड़ा कंडीशनर ला दें इससे वो आसानी से चल जाएगी।

 

कंडीशनर-Conditioner

कंडीशनर का उपयोग आप स्किन को स्मूथ करने के लिए भी कर सकते हैं। कंडीशनर को गरम पानी में डाल कर उसमे पैर डाल कर बैठ जाएं इससे आपके पैर बहुत ही खूबसूरत मुलायम हो जाएंगे।

कंडीशनर का उपयोग आप मेकअप हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसको पानी में मिक्स करें और इसे कॉटन पर लगा कर इससे मेकअप हटा सकते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *