Beauty, Uncategorized

माथे का कालापन ऐसे करें दूर, दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा, जानियें

जैसा कि इस समय बेमौसम बरसात के बाद चिलचिलाती धूप ने लोगों के परेशान करना शुरू कर दिया है। धूप की वजह से न सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती हैं, बल्कि धूप और गर्मी त्वचा को भी प्रभावित करते हैं। धूप की वजह से त्वचा पर मुंहासे, टैनिंग, रेडनेस और कालापन नजर आने लगता है। वैसे तो चेहरे और शरीर के बाकी ओपन एरिया में धूप की वजह से कालापन होने लगता है लेकिन माथे पर धूप का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।

लोग लेते है इसका सहारा

सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से माथे पर टैनिंग और कालापन होने लगता है। ऐसे में माथे और चेहरे का रंग बिल्कुल अलग नजर आने लगता है। माथे के कालेपन को निकालने के लिए लोग फेशियल या अन्य स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं लेकिन आप चाहें तो घर पर ही बेसन और दूध की मदद से माथे की डार्कनेस को मिटा सकते हैं। जी हां, बेसन और दूध में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं। जो दाग-धब्बों और टैनिंग को मिटाने में सहायक होते हैं। तो आइए, जानते हैं माथे पर बेसन और दूध का पेस्ट कैसे लगाएं? या फिर कालापन निकालने में बेसन और दूध का पेस्ट कैसे फायदेमंद होता है।

कालापन दूर के लिए ये चाहिए सामग्री

  • बेसन- 4 चम्मच
  • कच्चा दूध- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 4-5 बूंद
  • हल्दी- चुटकीभर

ये है लगाने का तरीका

  • माथे की डार्कनेस मिटाने के लिए आप बेसन और दूध का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप एक बाउल में बेसन लें।
  • इसमें कच्चा दूध, नींबू का रस और हल्दी मिक्स करें।
  • अब इन सभी को मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें। इसे अपने माथे पर लगाएं।
  • फिर जब थोड़ा-सा सूख जाए, तो हल्के हाथों से धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में रगड़ें।
  • 10-15 मिनट बाद त्वचा को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • कुछ दिनों तक रोजाना बेसन और दूध के पेस्ट को माथे पर लगाने से डार्कनेस धीरे-धीरे कम होने लगेगी। माथे का रंग भी सामान्य होने लगेगा।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *