इन ब्यूटी टिप्स से छिपाएं लब बाइट्स, नहीं आएगा नजर
Beauty, Uncategorized

इन ब्यूटी टिप्स से छिपाएं लब बाइट्स, नहीं आएगा नजर

हर महिला की अपनी बेडरूम लाइफ होती हैं जिसकी चर्चा वह किसी से नहीं करती हैं और ना ही चाहती हैं कि कहीं से भी उसकी चर्चा का विषय आए। लेकिन कभीकभार लव बाइट (Love Bite) की वजह से आपकी बेडरूम लाइफ चर्चा में आ जाती हैं जो शर्मिंदगी की वजह भी बन सकती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) की जिनकी मदद से इन लव बाइट्स को छिपाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।

मेकअप की मदद

आपको ऑफिस जाना है या किसी पार्टी को अटैंड करना है और लव बाइट (Love Bite) को लेकर आप टेंशन में हैं तो अपनी मेकअप किट पर नजर डालिए। इसमें मौजूद कंसीलर और फेस पाउडर आपके बहुत काम का साबित होनेवाला है। कंसीलर की मदद से आप लव बाइट को हाइड करें और ऊपर से फेस पाउडर अप्लाई करें। दोनों ही चीजों का चुनाव अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर करें।

दूसरे और तीसरे दिन

जब लव बाइट (Love Bite) का निशान मिटने लगता है तो पहले की तुलना में उसका कलर चेंज होता और यह हल्का महरून या ग्रीन जैसा दिखता है। ऐसे में आप कंसीलर इस्तेमाल करने के बाद अपनी स्किन टोन से एक शेड डार्क फेस पाउडर यूज करें। यह आपको लव बाइट छिपाने में मदद करेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल ना करें कि सिर्फ लव बाइट पर ही इनका यूज करें। एक-दो दिन के लिए आपको पूरे चेहर पर थोड़ा डार्क टोन पाउडर यूज करना होगा।

मैजिकल रोल प्ले करता है डार्क मेकअप

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आपके चेहरे या नेक पर लव बाइट बनी है तो डार्क मेकअप आपके लिए कमाल का काम कर सकता है। अपने लव बाइट से अटैंशन हटाने के लिए आपको डार्क लेकिन ब्राइट कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे ब्राइट फूसिया, चेरी रेड और इसी तरह की बिंदी का यूज आपके फेस पर सामनेवालों के लिए एक तरह का डिस्ट्रैक्शन क्रिएट करेगा। और लोग का ध्यान आपकी बिंदी या लिपस्टिक में ही अटक कर रह जाएगा।

खुले बालों का जादू

जी हां, खुले बाल वैसे तो अच्छे लगते ही हैं लेकिन अगर आपकी नेक पर या फेस ले लोअर पार्ट में जैसे चिन और ईयर के आस-पास लव बाइट मार्क है तो आपके खुले बालों का जादू आपको किसी भी ट्रबल से बचा लेगा। आप कंसीलर और फेसपाउडर अप्लाई करने के बाद अपने बालों को खुला रखें। उलझन से बचने के लिए आप छोटे क्लचर का इस्तेमाल कर सकती हैं या हाफ बन बना सकती हैं

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *