इन साड़ियों को पहनकर खूबसूरती का लगाएं चार चांद, जानियें टिप्स
Beauty, Fashion

इन साड़ियों को पहनकर खूबसूरती का लगाएं चार चांद, जानियें टिप्स

अक्सर लड़कियों के मन में यह सवाल चलता रहता है कि वह कही भी साड़ी पहनकर जाएंगी। तो वह कहीं मोटी ना नजर आए। जहां वह साड़ी पहनने में कुछ अलग महसूस करती है। वही, बहुत सी महिलाएं ऐसी होती है जो एक्ट्रेस होती है वह आखिरकार कैसे इतनी स्लिम नजर आती है। बता दें कि पर्दे पर जो भी एक्ट्रेस दिखाई देती है और वह जो भ साड़ी को पहनती है। वह उनके शरीर के हिसाब से होती है जिसमें वह पतली नजर आती है। साथ-सात सुंदर भी लगती है।

इस साड़ी का ज्यादा करें चयन

हालांकि, साड़ी को पहनना कोई कठिन काम नहीं है। कोई भी साड़ी हो बस उसे पहनने का तरीका मालूम होना चाहिए। तो आज हम बात करने जा रहे है कि कैसे आप साड़ी में पतली दिख सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में। क्योंकि साड़ी पहनते वक्त लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन ज्यादा करें जिसको आप पहनने के बाद आप पतली नजर आएंगी। एक बात का ध्यान रखें कि जितना ज्यादा लाइट वेट का फेब्रिक होगा उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।

शिफॉन जॉर्जेट का भी करें प्रयोग

एक बात का ध्यान रखे कि छोटे प्रिंट वाली साड़ी भी पहनने पर भी आप पतली नजर आएंगी। क्यों कि बाजार में इसकी कई तरह की वेराइटी उपलब्ध रहती है। जिसे आप अपने शरीर के हिसाब से चुन सकती है। वहीं, छरहरी दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी भी पहन सकती हैं। जहां यह साड़ी शरीर पर चिपक जाती है। जिनकी वजह से आप अपने आपको पतली देख पाएंगी।

खास बात

दरअसल, जो साड़ी बड़े और मोटे बॉर्डर की होगी उसमें आप मोटी दिख सकती है। अगर आप ऐसी स्थ‍िति से बचना चाहती हैं तो पतले बॉर्डर वाली साड़ियों का चयन ज्यादा करें। वहीं, गहरे रंग की साड़ी भी पतली दिखने में मददगार होती है। साथ ही इससे आपकी त्वचा का रंग भी निखर कर आता है। इनकी वजह से आपके चेहरे के हावभाव भी बदल जाते है क्योकि इनकी वजह से आपको पतलापन दिखाई पड़ता है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *