हर महिला का यह सपना होता है कि उनकी त्वचा हमेशा सही रूप में फ्रेश दिखें और ग्लोइंग त्वचा नजए आए। जहां त्वचा में ग्लोइंग का होना खान-पान पर भी असर करता है। ऐसे में आपको त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए गेहूं के आटे की मदद से फेस मास्क बनाने का तरीका लेकर आए हैं।
त्वचा को प्रदान करते है कई फायदें
क्योंकि क्या आप ये जानते है कि गेहूं के आटे में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी कई फायदे प्रदान करते हैं। चेहरे पर गेहूं के आटे का इस्तेमाल करने से आपकी डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। इसके साथ ही गेहूं के आटे का फेस मास्क आपकी सुस्त रंगत को निखारने में भी मदद करता है। जिससे आपको नेचुरल ग्लो मिलता है। तो आइए जानते हैं कि इसके क्या होते है फायदें।
चाहिए ये सामग्री
- 4 बड़े चम्मच गेहूं का आटा (दरदरा कुटा हुआ)
- मेथी दाना 1 बड़ा चम्मच
- हल्दी 1 बड़ा चम्मच
पीसे मिक्स दरदरा
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे का फेस मास्क बनाने के लिए एक बाउल लें। फिर इसके बाद आप इसमें पानी लेकर मेथी के दानों को भिगो दें। इसके बाद मेथी के दानों से थोड़ा पानी निकाल लें और इन्हें मिक्सर में दरदरा पीस लें। इसके बाद मैदा को दरदरा पीस कर इसमें हल्दी, दरदरा आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए। इसके बाद इस मिश्रण को करीब 5 मिनट तक रखें और छोड़ दें।
अब आपका गेहूं के आटे का फेस मास्क तैयार है। फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। वहीं, आपको बता दें कि यह एक तरीके का घरेलू उपाय है जिके आप अपनाकर इसका फायदा ले सकती है। जिसे आप यह उपाय घर में ही ले सकती है।