जब भी कोई व्यक्ति कही बाहर घूमने या मिलने जाता है तो लोगों की नजह सबसे पहले लोगों की चेहरे पर पड़ती है। कि वह कितना सुंदर है। वहीं, एक ओर बहुत से लोग ऐसे होते है जो पैरों को भी देखा करते है। तो अगर आप अपने पैरों को चाह रही है कि सुंदर दिखे, इसके लिए आपको अपने पैरों पर ध्यान देना पड़ेगा। कोशिश करें कि पैरों की उंगलियों पर जो भी नेलपाॅलिश लगाती हो उसको हटा दें। एक बात का ध्यान रखें कि नेलपॉलिश को हमेशा रिमूवर से साफ करने की कोशिश करें। जहां आप अपने नाखूनों को मनचाहा आकार देकर सुंदर बना सकती है।

इससे त्वचा बनी रहती है मुलायम
वहीं, स्क्रबर से एड़ियों के आस पास, पैरों के नीचे व अंगूठे के आस-पास अच्छी तरह रगडें ताकि मृृत त्वचा पूरी तरह से हट जाए और एडियां मुलायम बन जाएं। क्या आपको ये पता है कि पैडिक्योर से पांव में आराम तो मिलता ही है साथ-साथ त्वचा भी मुलायम बनी रहती है और पैर निरोग भी बन जाते हैं। जिससे आप भविष्य में मंहगे ईलाज से बचती हैं।

ज्यादा देर ना चलें नंगे पांव
हो सकें तो नंगे पांव ज्यादा ना चलें। जहां घास, रेत, मार्बल्स और टाइल फ्लोरिंग पर थोडे समय नंगे पांव चलने से पैरों के नीचे का रक्त प्रवाह तो बढ़ जाता है लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नंगे पाव ना चलें। कोशिश करें कि पैरों में आरामदायक चप्पल व जूते एडी के भाग पर पहने। चप्पल, सैंडिल, जूते वहीं पहनें जिनकी पंजों पर से सही तरह से ग्रिप ठीक हो। ज्यादा लंबे समय तक खडे होकर काम ना करें।
स्वस्थ बना रहेगा पैर
अगर घर पर नियम से घर पर पैडिक्योर किया जाए तो पैर स्वस्थ व सुंदर दिखेंगे। यदि घर पर आप नियमित रूप से ये काम नहीं कर पा रही है तो अपने घर के पास के ब्यूटी पार्लर में जाकर पैडिक्योर करवाती रहें। इससे क्या होगा कि थकान भी दूर हो जाएगी और आपका पैर भी स्वस्थ बना रहेगा।