इससे स्किन चमक जाएगी तुरंत
आपको बता दें कि अगर आप बिना फाउंडेशन के मेकअप करना चाहती हैं तो स्किन को अच्छे से साफ करें और अपने चेहरे पर एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। जब ये सूख जाए तो अपने ब्यूटी ब्लेंडर पर लूज पाउडर लें और फिर इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी लगाएं। ऐसा करने पर स्किन तुरंत चमक जाएगी।
खास बात
फाउंडेशन लगाना पसंद नहीं है तो उसकी जगह पर कॉम्पेक्ट पाउडर से भी चेहरे को चमका सकती हैं। आप अपने स्किन टोन के मुताबिक एक अच्छा कॉम्पेक्ट खरीदें।
आईब्रो एक अहम भाग
आईब्रो चेहरे का एक बहुत अहम भाग है। आप अपने चेहरे को आकर्षित बनाना चाहती हैं तो आईब्रो को जरूर फिल करें। इससे चेहरा खिलने लगता है। इसकी फिलिंग के लिए ब्राउन रंग का इस्तेमाल अच्छा है।
करे मस्करा का इस्तेमाल
आइब्रो को शेप देने के बाद आप आंखों पर मस्कारा लगाएं। मस्कारा ध्यान से लगाएं क्योंकि कई बार ये आंखों के ऊपर-नीचे भी लग जाता है।