आप भी अनचाहे तिल से है परेशान, तो ऐेसे करें दूर, पढ़िये
Beauty, Fashion, Health

आप भी अनचाहे तिल से है परेशान, तो ऐेसे करें दूर, पढ़िये

जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारे शरूर की संरचना भगवान ने की है। तो ऐसे में हमारे शरीर में कुछ हिस्सों में तिल उभर आते है। जहां कुछ तिल जन्म के समय से ही शरीर में होते है। जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है। हलांकि इससे किसी तरह के नुकसान नहीं होते। बल्कि कुछ तिल तो ऐसे होते है जो देखने में अच्छे लगते है।

ब्यूटी प्रोडक्ट से हटाने का करते है प्रयास

जबकि चेहरे पर उभरने वाले तिल कई बार आपकी खुबसूरती को कम कर देते है। वहीं, कुछ लोग तिल को हटाने के लिए मार्केट से महंगे क्रीम, लोशन या कैम्किल प्रोडक्ट का इस्तेमाल जमकर करते हैं। तो कई बार तो ऐसा होता जहां लोग लेजर से तिल को हटाने का प्रयास करते है।  जिससे कई तरह के साइड इफेक्ट होते हैं। जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। वहीं, कई बार तो इसे छुपाने के लिए मेकअप तक करना पड़ता है। तो आज हम बात करने जा रहे है कि कैसे आप घर पर रहकर अफने तिल को धीरे-धीरे हटा सकते है।

खास बात

हालांकि, तिल हटाने के लिए इन आसान तरिको को आजमा सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि लहसुन में मौजूद तत्व त्वचा पर मेलानिन के अतिरिक्त निर्माण को रोकने का काम करता है। क्योंकि लहसुन त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट, दाग-धब्बे, तिल, मस्से भी कम करने में कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए आप लहसुन का इस्तेमाल नीचे बताए गए तरीकों से कर सकते हैं।

तिल हटाने के उपाय

लहसुन

सबसे पहले तिल को हटाने के लिए लहसुन का उपयोग किया जा सकता है। लहसुन में बहुत सारे एंजाइम होते हैं। जो तिल की कोशिकाओं को नष्ट कर सकते हैं। अच्छे परिणाम के लिए लहसुन का नियमित प्रयोग करना चाहिए। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में सोच समझकर करें कभी कदार कर सकती है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *