मेकअप ट्रिक्स के जरिये छुपाएं आंखों के नीचे के डार्क सर्कल, जानियें कैसे
Beauty, Fashion

मेकअप ट्रिक्स के जरिये छुपाएं आंखों के नीचे के डार्क सर्कल, जानियें कैसे

हम देखते है कि कई बार ऐसा होता है कि भरपूर नींद लेने के बावजूद भी सुबह उठने पर आँखें सूजी हुई थकी हुई रहती हैं। जहां ऐसे में थकान भी महसूस होती है। तो ऐसे में आपको आँखों एक नीचे डार्क सर्कल भी होना आम बात है। जिसे छिपाने के लिए महिलाएं तमाम चीजों का सहारा लेती है। आपको बता दें कि कुछ घरेलु नुस्खों से आप इन्हें दूर कर सकती हैं हमेशा के लिए। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं तो आपको बता दें कि कुछ मेकअप ट्रिक्स को अपना कर इन चीजों को छिपा सकती हैं।

इससे थकावट नहीं आएगी नजर

आपको बता दें कि आंखों के इनर कार्नर पर आप लाइट क्रीम आईशैडो लगायें। इससे आंखों की थकावट नज़र नहीं आती हैं बल्कि आंखों में अलर्टनेस नजर आती है। इसलिए अगर आप अनिद्रा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो यह ट्रिक काफी कारगर साबित हो सकती है।

इस तरह लगाएं हाईलाइटर

वहीं, जिस कंसीलर का आप इस्तेमाल करती हैं उससे डार्क सर्किल नहीं छिप पाते हैं। अगर आप अपने डार्क सर्कल छिपाना चाहती हैं तो इसके लिए कंसीलर के ऊपर हाईलाइटर लगायें।

अपने लुक को ऐसे बनाएं बेहतर

अपने आईब्रो में थोड़ा सा बदलाव लाकर भी आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। इसके लिए आईब्रो पेंसिल या आईशैडो का इस्तेमाल करें और उससे घुमावदार स्ट्रोक लगायें। इसके अलावा ब्रश का इस्तेमाल करके आंखों को फाइनल टच दें। जिससे आंखे देखने में भी अच्छी लगेंगी।

खास बात

हालांकि, आंखों की थकान को छिपाने के लिए अपना मनपसंद आईशेड लें और उससे फेस की साइड तक कलर करें। इस ट्रिक से आंखों की थकावट या सूजन का पता भी नहीं चलता है और लुक भी स्टाइलिश हो जाता है।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *