सुंदर व गुड लुकिंग आज के इस समय में कौन नहीं दिखना चाहता, चाहे इसके लिए ब्यूटी प्रॉडक्टस में हजारों रूपए खर्ज हो जाए जबकि आप नेचुरली ऐलोवेरा के उपयोग से खूबसूरत त्वचा के साथ ही स्कीन सम्बन्धित सभी परेशानियों से भी मुक्त हो सकते हो । ब्यूटी पार्लर में कई घंटों का समय व पैसा बर्बाद हो जाए, लेकिन जब तक कुछ लोग हमारी तारीफ ना कर दें तब तक मन में यही लगा रहता है कि मैं अच्छी लग रही हूं या नहीं।
युवतियां महिलाओं को ये अंदाजा ही नहीं कि इस तरह कि खूबसरती ना केवल कुछ समय के लिए है बल्कि ये खूबसूरत दिखने की होड़ आपकी त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा रही हैं।
नाइट क्रीम की जगह ऐलोवेरा का करें इस्तेमाल ऐलोवेरा फेस वॉश, क्रीम, स्क्रब व जेल इत्यादि से तो हम सभी परिचीत हैं तथा इसका उपयोग हम करते भी हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यदि हम ऐलोवेरा को नाइट क्रीम की तरह उपयोग करें तो ये ना केवल हमारी स्कीन को ग्लोइंग बना देगा बल्कि हमारी त्वचा को हैल्थी भी रखेगा। ऐलोवेरा से निर्मित ब्यूटी प्रोडक्टस है फायदेमंद ऐलोवेरा प्रोडक्टस हमारी त्वचा को शुष्क व खराब होने से बचाते हैं इसके साथ ही यदि रात को सोने से
पहले ठंडे पानी से मुंह धोकर यदि हम ऐलोवेरा जेल से हल्के हाथों से फेस पर मसाज कर के सो जाएं तो ये हमें ठंडक व बेदाग खूबसूरती भी देगा। ऐलोवेरा का प्रयोग आप बालों के लिए भा कर सकते है। बालों का झड़ना, बालों में डैंड्रफ और ऐलोवेरा के
जेल को आप कंडिशनर की तरह भी यूज कर सकते हैं। इससे आपके बाल शाईन भी करते हैं।