साड़ी पहनने का शौक हर किसी को होता है। ये फेस्टिवल सीजन और शादियों में सबसे ज्यादा पहनी जाती हैं। इसलिए इसी समय में हमेशा फैशन ट्रेंड चेंज होता है और नए डिजाइन की साड़ियां मार्केट में आती हैं। इसकी खरीदारी के लिए महिलाएं बाजार से जाकर अलग-अलग डिजाइन को देखकर इसे खरीदती हैं, ताकि जब इसे स्टाइल करें, तो हर कोई तारीफ करे। आजकल तनचोई (Tanchoi) साड़ी काफी ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ी में बेहद खूबसूरत डिजाइन और कलर आते हैं। जिसे आप वेडिंग सीजन में अलग-अलग ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साड़ी के बारे में और किस तरह के ब्लाउज को आप वियर कर सकती हैं।
क्या होती है तनचोई साड़ी
तनचोई बुनाई की एक तकनीक है जिसमें एक से अधिक रंगों को साथ में लेकर इससे बुनाई की जाती है। लेकिन ये आपको एक रंग में भी मिल जाती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसे किसी भी फैब्रिक पर किया जाता है। सिल्क या साटन में इस तरह के बुनाई वाला पैटर्न आपको सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ये वर्क प्रिंट पैटर्न स्टाइल में होता है। ये ज्यादा उभरकर नजर नहीं आता है। इससे साड़ी और भी अच्छी लगती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज करें स्टाइल
आप तनचोई साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज स्टाइल करने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, आपको इन्हें डिजाइन करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसे आप बाजार से जाकर खरीदें फिर इसे स्टाइल करें। इसमें आप साड़ी के कलर से मैच करके इसे वियर कर सकती हैं या बॉर्डर डिजाइन के हिसाब से मैच करके खरीदें। इसके साथ साड़ी स्टाइल करेंगी तो लुक स्टाइलिश लगेगा।