जब आप फेस स्टीमिंग लेते हैं तो इससे त्वचा की डीप क्लीनिंग यानी गहराई से सफाई होती है। दरअसल, स्टीम के कारण आपके रोमछिद्र खुल जाते हैं जिसके कारण त्वचा की गंदगी व ऑयल आदि आसानी से हट जाता है। जिसके कारण आपकी त्वचा काफी साफ-सुथरी नजर आती है। इतना ही नहीं, इससे आपको मुंहासे, फोड़े और फुंसी आदि का सामना भी नहीं करना पड़ता है।बढ़ाती है रक्त प्रवाह को फेस स्टीमिंग के दौरान गर्माहट चेहरे पर रक्त प्रवाह को बढ़ाने में मदद करती है। जब चेहरे पर खून का दौरा बढ़ता है तो इससे त्वचा की रंगत भी निखरती है और एक गजब का निखार आता है।
नमी का बढ़ता है स्तर
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में फेस स्टीमिंग को जरूर शामिल करना चाहिए। दरअसल, स्टीमिंग के कारण त्वचा में नमी का स्तर बढ़ता है और आपकी त्वचा अधिक हाइड्रेटेड बनती है। ऐसे में रूखी या बेजान त्वचा को इससे अधिक फायदा मिलता है।
खास बात
हम सभी अपनी त्वचा को अधिक मुलायम और कोमल बनाना चाहते हैं। इसमें भी फेस स्टीमिंग से फायदा हो सकता है। दरअसल, भाप की गर्मी त्वचा की बाहरी सतह को नरम कर देती है। जिससे मृत त्वचा को हटाना काफी आसान हो जाता है। वह अधिक कोमल और एक समान नजर आती है।