लंबे, घने और चमकदार बाल सभी को पसंद होते हैं लेकिन प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ काफी कम या रोक जाती है। कई बार इस कारण हेयरफॉल भी तेजी से होने लगता है। बहुत से लोग ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ नहीं होती हैं। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। डर्मा रोलर का इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। ये स्कैल्प के अंदर जाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। इसकी मदद से तेल स्कैल्प के अंदर आसानी से जा सकता है। आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल कैस करें।
डर्मा रोलर क्या है
डर्मा रोलर एक स्मॉल साइज हेयर टूल है, जिसमें छोटे-छोटे नीडल्स होते हैं। जिसके कारण जब इन्हें बालों पर रोल किया जाता है तो यह माइक्रो पंक्चर इफेक्ट क्रिएट करता है। इसके इस्तेमाल से ना केवल बेहतर हेड मसाज होती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके अलावा, अगर आप हेयर ऑयल या फिर अन्य हेयर प्रॉडक्ट अप्लाई करने के बाद डर्मा रोलर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे ऑयल सिर्फ बालों पर ही नहीं, बल्कि स्कैल्प के भीतर भी आसानी से पहुंचता है। इसके कारण भी हेयर फॉल कम होता है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
बालों के विकास के लिए डर्मा रोलर का उपयोग करना काफी आसान है। इसका उपयोग करने से पहले इसको अच्छे से साफ कर लें। साथ ही अगर ये जरा सा भी टूटा- फूटा या क्रेक दिखाई दें, तो इसको तुरंत बदल लें। इसका उपयोग करने के लिए स्कैल्प पर तेल लगाएं और डर्मा रोलर को घुमाएं। बालों पर तेल लगाने के लिए कॉटन का भी उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें, डर्मा रोलर का शेल्फ लाइफ दो महीने की होती है। ऐसे में पुराने या टूटे- फूटे रोलर का उपयोग न करें, ये आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही मुड़ी हुई या टूटी हुई सुइयां होने पर डर्मारोलर बदल दें।