पफ स्लीव्स की बात करें तो यह स्टाइल आजकल गर्ल्स बहुत ज्यादा पसंद कर रही है| खासकर से बात करें तो वैसे तो यह फैशन बंगाली महिलाओं व लड़कियों में सबसे ज्यादा मशहूर है परन्तु देखा जाए तो इन दिनों स्टाइलिश दिखने के लिए ये ट्रेंड हर लड़की ज्यादा फॉलो कर रही है| जो तरह-तरह की डिजाइन में आ रहा है। आपको बता दें कि इस लुक को ट्रेंडी बनाने और ख़ूबसूरती को निखारने में ये ट्रेंड लड़कियों व महिलाओं की फर्स्ट चॉइस बनता जा रहा है। आइये जानते है कुछ नया पफ स्लीव्स फैशन ट्रेंड के बारे में।
इस टॉप का कर सकती है चयन
वहीं, अगर आप कुछ हट कर पहनने के बारे में सोच रही हैं तो पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप पहन सकती हैं| बता दें कि हाई वेस्ट जींस के साथ पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप पहन कर आप अपने लुक को ट्रेंडी बना सकती है| इन दिनों मार्केट में क्रोशेट और आइलेट डीटेल वाले क्रॉप टॉप बहुत ट्रेंड में चल रहा हैं। इसको पहन कर आप बहुत फैशनेबल नज़र आएंगी। जिसमें आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।
कही भी पहने ऑफिस या पार्टी में
क्या आपको ये पता है कि बटन्ड डाउन डिलाइट सभी लड़कियों पर बेहद ट्रेंडी लगता है| इस शर्ट में मैंडेरिन कॉलर, फुल बटन प्लैकिट, पफ स्लीव्स और पैच पॉकेट दी जाती है जो इसे खास बनाती है| इस टॉप को ऑफिस व किसी भी पार्टी में पहना जा सकता है। जो एक बहुत ही बेहद लुक प्रदान करेगा।
ये होता है बेहद अट्रैक्टिव
हालांकि, पोल्का डॉट पफ्ड ब्लाउज़ को स्कर्ट ट्राउज़र्स के साथ पहनना भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह फैशन ट्रेंड दिखने में बेहद अट्रैक्टिव होता है। इस आउटफिट के साथ आप स्टाइलिश बैग और गॉगल्स भी कैरी कर सकती हैं। इसको पहन कर आप एकदम ट्रेंडी नज़र आ सकती है।