बहुत सी लड़किया ऐसी होती है जिनकी हाइट कम होती है। तो वह अपने हिसाब से कपड़ों को चुना करती है। वहीं, जिनकी हाइट ठीक रहती है उनके कपड़े ठीक तरीके से मिल जाते है। जहां छोटी हाइट वालो को कपड़े थोड़ी समस्या से मिलते है। लोगों का मानना होता है कि अगर छोटी हाइट वाली लड़कियों को कुछ चुनिंदा कपड़े ही पहनने चाहिए लेकिन यह गलत है।
ये शामिल करें फैशन में
अगर आपकी हाइट कम है और आप सही फ्रेबिक, स्टाइल और फिट्स के साथ पहना जाए को हर कपड़े को कम लंबाई के साथ भी कैरी किया जा सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन फैशन टिप्स के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें आप अपने फैशन में शामिल कर सकती है।
इससे नजर आएंगी लंबी
अगर आप लंबा दिखना चाहती है तो चोली अच्छी फिटिंग वाली पहनें और अपने दुपट्टे को सारी-पल्लू के जैसे ड्रेप करें। इससे आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबी भी दिखेगी। अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है तो साड़ी को वेजिस के साथ पहनें। कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे पहनने से आप हेवी लगती है और आपका कद छोटा लगता है।
खास बात
वहीं, साथ ही साड़ी के साथ ब्लाउज वी नेक स्टाइल में पहनें। वैसे तो वी नेक ज्यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता है। छोटी कद वालों के लिए नेक का ये स्टाइल उन्हें लंबा और स्लिम दिखाता है। इसलिए जिनका कद छोटा हो और वजन ज्यादा उन्हें वी नेक ही पहनना चाहिए। हालांकि, अगर आपकी हाइट कम है तो मिडी स्कर्ट ट्राई करें। आप मिडी स्कर्ट को हाई वेस्ट करके पहनें और अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें। आप चाहें तो इसके साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती है।