हैवी फाउंडेशन से बचे
आपका कॉम्पलेक्शन अगर ज्यादा व्हाइट है, तो आप हैवी फाउंडेशन से बचें। टिंटेड मॉइश्चराइजर और शीयर फाउंडेशन आपको नेचुरल लुक देंगे। यह फाउंडेशन आपकी स्किन पर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाएगा।
दोनों लाइनों को मिला ले आपस में
वहीं, अगर आपकी आंखें छोटी है, तो ऊपरी लिड पर आइलाइनर या काजल पेंसिल को आंखों के बाहरी कॉर्नर तक खींचते हुए लगाएं। निचली लिड पर काजल लगाएं और दोनों लाइनों को आपस में मिला दें।
ऑयली स्किन के लिए करें ये चीज
हालांकि, आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो पाउडर बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल करें। यह त्वचा का एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है। इसके अलावा आप ब्लशर का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा-सा टेलकम पाउडर लगा सकते हैं।
इससे स्किन खूबसूरत आएगी नजर
बता दें कि आंखों के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे-से ब्रश को लूज पाउडर में डिप करके हल्के से डस्ट करें। इससे आपकी स्किन बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगी।
इस तरह करें स्मोकी मेकअप
इवनिंग पार्टीज के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें। इससे आपके वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्मोकी लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आएगा। याद रखें कि आईशैडो को ज्यादा स्मज न करें। वहीं, आपको बाजार में तमाम तरह के प्रोडक्ट मेकअप के लिए मिल जाते है। जिससे आप मेकअप करके और भी ज्यादा सुंदर नजर आ सकती है। जहां आपको प्रोडक्ट सस्ते लेना है कि महंगे यह आप पर निर्भर करता है। कि आपको क्या लेना है।