सर्दियों के साथ ही शादी का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं की होती है। क्योंकि साड़ी या लहंगे के साथ अब स्वेटर और शॉल पहनना तो ओल्ड फैशन हो गया है। तो ठंड से कैसे बचें। ऐसे में ब्लाउज के डिजाइन बहुत काम आते हैं। जो आपको आसानी से स्टाइलिश भी दिखाएंगे और ठंड से भी बचाएंगे। बस अपने टेलर या फिर बुटीक में जाकर इन डिजाइंस को दिखा दें।
फुल स्लीव ब्लाउज
सिल्क की साड़ियां सर्दी के लिए बेस्ट होती हैं। हैवी जरी और कपड़े की साड़ियों के साथ दीपिका पादुकोण की तरह फुल स्लीव ब्लाउज को पहनें। जिसकी राउंड नेक हो और साथ में हैवी नेकपीस, इससे आपका लुक स्टाइलिश दिखेगा और आप ठंड से भी बची रहेंगी।
केप वाले ब्लाउज
इन दिनों केप का क्रेज खूब हो रहा है तो अपने बुटीक वाली को बोलकर केप वाले ब्लाउज बनवाएं। बस रेगुलर ब्लाउज के मैचिंग का या ब्लैक, ब्लू, मरून जैसे शेड में आसानी से केप बनवाया जा सकता है। या फिर किसी स्टोल, शॉल को केप की तरह पिनअप करके पहनें। ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा और आपको गर्म रखेगा।
नेक पर वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज
लहंगे के साथ सिंपल फुल ब्लाउज का कान्सेप्ट अच्छा नहीं लगता तो जरा कटरीना कैफ के इस लुक को देख लें। जिसमे वो नेक पर हैवी वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज को लहंगे के साथ पहनकर रेडी हैं। आप फुल स्लीव और हैवी नेकलाइन वाले ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। स्टाइलिश और वार्म रखने में मदद करेगा।
ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन
साड़ी या लहंगा किसी भी ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी की तरह ब्लेजर डिजाइन के ब्लाउज बनवा सकती हैं।
कंट्रास्ट कलर कॉलर ब्लाउज
साड़ी के मैचिंग नहीं बल्कि कंट्रास्ट कलर के कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवाएं। इससे आपका ब्लाउज हाईलाइट होगा और आप खुद को स्टाइलिश दिखा पाएंगी।