हर महिला का यह सपना होता है कि उसकी त्वचा खूबसूरत हो। हर किसी का सपना होता है कि उसका चेहरा हमेशा दमकता रहे। क्योंकि त्वचा की देखभाल और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई घरेलू नुस्खे बताए जाते हैं। जिन्हें महिलाएं अक्सर इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
खास बात
वहीं, बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले मास्क से घर पर बने फेस पैक हमेशा त्वचा के लिए बेहतर होते हैं लेकिन अगर आप घरेलू फेस पैक अपनाना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि यह आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए। तो आज हम बताने जा रहे है कि फैस पैक के दौरान किन चीजों का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
नींबू में पाया जाता है पीएच स्तर
जानकारी के अनुसार बता दें कि त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि नींबू में बहुत अधिक पीएच स्तर होता है जो त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। इसके अलावा नींबू का तेल यूवी किरणों के संपर्क में आने पर त्वचा पर रैशेज पैदा कर सकता है। जो आपको एक तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।
ये साबित हो सकता है हानिकारक
वहीं, दूसरे नंबर पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ज्यादातर मुंहासों को कम करने और चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए किया जाता है लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए। बेकिंग सोडा में कई यौगिक होते हैं जो चेहरे पर रासायनिक जलन, ब्रेकआउट और एलर्जी पैदा कर सकते हैं। जो हानिकारक साबित हो सकता है।
ना करें इसका इस्तेमाल
क्या आप ये जानते है कि टूथपेस्ट को भी कभी भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। कई घरेलू नुस्खों में टूथपेस्ट की सलाह दी जाती है। इससे चेहरे पर मुंहासे कम हो जाते हैं लेकिन त्वचा पर टूटपेस्ट ना लगाएं। अक्सर लोग मुंहासों से जल्दी छुटकारा पाने के लिए मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाते हैं लेकिन टूथपेस्ट में पेरोक्साइड, पुदीना, अल्कोहल और खुशबू जैसे कई तत्व होते हैं जो त्वचा पर जलन जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं।