जैसा कि सभी महिलाओं का मन होता है कि उनके बाल मुलायम और लंबे एवं चमकदार हो। जो हर महिला को पसंद होता है। जहां कई बार तो कुछ लापरेवाही भी कभी-कभी परेशान कर देती है। जिस कारण बालों की ग्रोथ रूक जाती है। जिससे महिलाएं परेशान हो जाती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी गलतियां हैं जिसके चलते आपके बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है। साथ ही ये भी बताएंगे कि वो कौन से टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप लंबे, घने और चमकदार बाल पा सकती है।
इससे बला होते है कमजोर
एक बात का ध्यान रखें कि हर दिन बालों में शैंपू ना करें, इससे बाल कमजोर होते हैं और टूटने लगते हैं। अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट में भी केमिकल होते हैं, जिसके चलते बाल ड्राई होने लगते हैं। गीले बालों को तौलिए से बहुत ज्यादा ना रगड़ें। गीले बालों को सूखे तौलिए से एक बार पोंछकर छोड़ देना चाहिए और हवा से सूखने देने के बाद ही उसमें कुछ लगाना चाहिए। जहां बालों में बहुत ज्यादा कंघी करने से भी बाल टूटते हैं। अपने स्कैल्प पर धीरे से मालिश करें फिर कंघी करें।
कोशिश करें कि इससे बचें रहें
जानकारी के अनुसार बता दें कि बालों में बहुत हीट के इस्तेमाल से भी बाल टूटते-झड़ते हैं। बालों में रोजाना आयरन रॉड, हेयर प्रेसिंग मशीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आपको हेयर स्टालिंग करना बहुत पसंद है तो नियमित रूप से बालों की अच्छी कंडिश्निंग करें। जिससे बाल मुलायम बने रहते है। ट्रीमिंग करवाने में हम कई बार लापरवाही बरतते हैं, लेकिन बहुत जरूरी है कि बाल खराब होने से पहले नियमित रूप से ट्रीमिंग करवाएं।
खास बात
वहीं, हफ्ते में एक या दो बार शैम्पू करते रहे। जिससे बाल की लाइफ अच्छी बनी रहती है और बाल मुलायम बने रहते है।