दोस्त की शादी में पहने ये ड्रेस, बेहद खास आएंगी नजर, जानियें
Beauty, Fashion

दोस्त की शादी में पहने ये ड्रेस, बेहद खास आएंगी नजर, जानियें

एक सबसे अच्छे दोस्त की शादी एक बड़ा आयोजन होता है जहाँ आपको दुल्हन के साथ मिलकर बहुत सारी तैयारियाँ करने की ज़रूरत होती है। लहंगे से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर तक की शॉपिंग में आपका फैसला शामिल होता है।चूंकि शादी किसी बेहद खास की होती है तो स्टाइलिश दिखने का दबाव भी होता है। ऐसे में डिफरेंट लुक के लिए क्या पहना जाए ये एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

ये साड़ी चुनें

अगर आपने शादी में साड़ी पहनने का मन बना लिया है तो सिल्क या ऑर्गेंजा की बजाय सीक्विन साड़ी चुनें। जो मौके के हिसाब से परफेक्ट चॉइस है। अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनें. रोशनी, अंधेरा, पेस्टल, ये हर चीज़ पर खूबसूरत लगते हैं। अगर आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनेंगी तो बेशक सभी की निगाहें आप पर ही रहेंगी।

लहंगा

 शादी की दूसरी सबसे आम पोशाक है लहंगा, लेकिन यहां आपको ऐसा लहंगा चुनना है जिसमें आप दुल्हन से अलग और खूबसूरत दिखें, इसलिए यहां आपको रंग और पैटर्न पर ध्यान देना होगा। गुलाबी, लाल, भूरे रंग के अलावा कोई अन्य रंग चुनें। सान्या मल्होत्रा ​​ने हाल ही में अपनी बहन की शादी में पीले रंग का फ्लोरल लहंगा पहना था, जो वाकई कमाल का लग रहा था। आप कुछ इस तरह का रंग भी चुन सकते हैं. इस तरह का हेयरस्टाइल लहंगे के साथ भी बहुत अच्छा लगेगा।

सूट

आपको लगेगा कि यह विकल्प कितना आम है, लेकिन इस आम विकल्प से आप बेहद खूबसूरत लुक बना सकती हैं। फैशन और स्टाइल को देखते हुए आजकल बाजार में कई तरह के कुर्ते उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार जो भी चुनें। आलिया ने हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में हॉट पिंक कुर्ता पहना था। सिंपल लुक में भी वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं।

इंडो वेस्टर्न

अगर आप कुछ इंडो-वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो रिया चक्रवर्ती की ये ड्रेस बेस्ट है। प्लाज़ो या शरारा को स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पेयर करें और दुपट्टे के साथ लुक को पूरा करें। यह ड्रेस स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *