कम समय में ऐसे करे मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत, जानिये कैसे
Beauty, Fashion, Uncategorized

कम समय में ऐसे करे मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत, जानिये कैसे

अगर आप वर्किंग हैं तो घर के काम एवं ऑफिस के काम से वक्त निकालकर खुद पर ध्यान देना और भी कठिन होता है। ऐसे में कई बार आपके दिल से यह आवाज आती होगी कि काश कुछ ऐसा होता, जिससे बस मैं पल भर में ही खूबसूरत दिखने लगती। ऑफिस और घर के बीच की भागम-भाग में हम एक अच्छेा रूटीन को फॉलो करने और परफेक्टस लुक को पाने के लिए एक्ट्रा कोशिश करने में असमर्थ रहते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है जहां से हम आपके लिए ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जनकी मदद से आप सुबह की जल्दी में तुरंत आकर्षक और खूबसूरत दिख सकती हैं।

कुछ मिनट बाद कर ले साफ

अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा कुछ ही मिनटों में दमकने लगे तो इसके लिए आप होममेड पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में आध चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच केयोलिन पाउडर, आध चम्मच मिल्क पाउडर मिलायें और गुलाब जल या खीरे का जूस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को फ्रीज में रखें। जब भी पैक लगाना हो इसे पूरे चेहरे पर लगाएं, कुछ मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।

खास बात

आकर्षक दिखने के लिए आप जिस तरह से खुद के लिए कपड़ों को स्टाइल करती हैं, उससे बहुत फर्क पड़ता है। स्ट्रक्चर्ड लुक पाने के लिए अपनी टी-शर्ट या टॉप को पैंट या जींस के अंदर टक करें। थोड़ा और स्मातर्ट दिखने के लिए अपनी पैंट के निचले हिस्से को दो बार बड़े करीने से मोड़ें। कपड़े पहनने से पहले उन्हें प्रेस करें। ये छोटे-छोटे बदलाव तुरंत ही किसी के लुक में बदलाव ला सकते हैं।

इन फूड को करें शामिल

अगर आप अपने डाइट में पौष्टिक तत्वों से भरपूर आहार को शामिल करें तो इससे आपकी त्वचा और बाल हेल्दी रहेंगे और खूबसूरत दिखेंगे। इसके लिए आप डाइट में भरपूर प्रोटीन, एंटीऑक्सीसडेंट, विटामिन और मिनरल्सा से भरे फूड को शामिल करें।

मिनटों में हाथ दिखें सूंदर

हाथों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए पके केले को मैश करके हाथों पर अच्छे से मलें फिर पानी से धे लें। अब जरा सा मॉइश्चराइजर हथेलियों पर लीजिए और दोनों हाथों को आपस में से मलिये। आपके हाथ कुछ ही मिनटों में सुदंर और मुलायम हो जायेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *