जैसा कि खूबसूरत ग्लोइंग और बेदाग स्किन पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ढेरों पैसे दे कर मार्केट से तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद बस एक ही बात दिमाग में आती है कि नाम बड़े और दर्शन छोटे।ये महंगे प्रोडक्ट्स आम आदमी की पहुंच से बाहर तो होते ही हैं साथ में उतने इफेक्टिव भी नहीं होते। ऐसे में सबसे सेफ, किफायती और इफेक्टिव तरीका है घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना।
खास बात
क्या हो अगर आपके आंगन में खड़ा तुलसी का पौधा ही आपका बेदाग ग्लोइंग स्किन का सपना पूरा कर दे। जी हां ये छोटा सा तुलसी का पत्ता आपकी खूबसूरती निखारने में बदद ही मददगार साबित हो सकता है।
स्किन के लिए तुलसी के हैं ढेरों फायदे
तुलसी का पत्ता आपको खूबसूरत ग्लोइंग स्किन दिलाने में काफी मदद कर सकता है। इसके फायदों की बात करें तो तुलसी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण एक्ने से कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। तुलसी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन और ग्लोइंग और ब्राइट बनाकर चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं। इसके अलावा तुलसी में एंटीएजनिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं जो फाइन लाइंस, रिंकल्स जैसे समय से पहले बूढ़ा दिखाने वाले लक्षणों को कम करती हैं। आइए अब जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करने पर भरपूर फायदा मिलेगा।
तुलसी से बनाएं ब्राइटनिंग फेस पैक
तुलसी के पत्तों से आप अपने लिए एक ब्राइटनिंग फेस पैक भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। एक चम्मच तुलसी पाउडर में चुटकी भर हल्दी मिलाएं, अब इसमें दही, गुलाबजल और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से आपकी स्किन पहले से ब्राइट होने लगेगी। साथ ही पिगमेंटेशन और झाइयों जैसी प्रॉब्लम में भी कुछ फायदा देखने को मिलेगा।
तुलसी से बनाएं टोनर
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए फेस वॉश करने के बाद टोनर लगाना भी काफी जरूरी होता है। आप बाजार से टोनर लाने के बजाए तुलसी से एक बहुत ही शानदार टोनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक गिलास पानी में 10 से 12 तुलसी के फ्रेश पत्ते डालकर उबाल लें। जब ये पानी आधा हो जाए तो इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर कर स्टोर कर लें। अब आप चेहरा धोने के बाद इसे अपने फेस पर अच्छे से स्प्रे कर सकते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए ये बहुत ही इफेक्टिव रेमेडी है।