अगर अचानक किसी पार्टी में जाना है तो ऐसे में आपको कपड़ों के साथ-साथ की भी जरूरत पड़ेगी। मेकअप भी जगह और मौसम के हिसाब से ही किया जाता है। ऐसे में अगर आप पार्टी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो मेकअप करते वक्त अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप का खास ध्यान रखें वैसे ज्यादातर लड़कियां पूरा मेकअप तो कर लेती हैं लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आता कि वो आई मेकअप कैसा करें।
ब्लैक स्मोकी आई मेकअप
ॉआजकल की लड़कियों को इस तरह का स्मोकी आई मेकअप काफी पसंद आता है। इसका ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। ज्यादातर अभिनेत्रियां वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्मोकी आईमेकअप ही करना पसंद करती हैं। ये जितना देखने में प्यारा लगता है, उतना ही करने में कठिन है। इसमें आपको अच्छी तरह से आंखों के ऊपर ब्लैक आईशैडो ब्लेंड करना होता है।
कैट आईज
इस तरह का कैट आईज मेकअप देखने में काफी अच्छा लगता है। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल ब्लैक रंग के का होता है। आईलाइनर से आपको हैवी विंग्स बनाने हैं, जो देखने में अलग और बोल्ड लगें।
ब्लू आइज
अगर आंखों को बोल्ड रखना चाहती हैं तो इस तरह से ब्लू आईज मेकअप कर सकती है। ऐसा मेकअप शिमरी आउटफिट के साथ काफी प्यारा दिखता है। इसके साथ आप चाहें तो ब्लू रंग का ही आईलाइनर लगा सकती हैं।