गर्मियों में करें इस टाइप के मेकअप, साबित होगा बेस्ट मेकअप
Beauty, Fashion

गर्मियों में करें इस टाइप के मेकअप, साबित होगा बेस्ट मेकअप

मई की छुट्टियों के लिए पैकिंग करना एक सबसे बड़ा काम लगता है। तेज धूप, नई जगहों की खोज और अचानक की गई रोमांचक एक्टिवीटी आपके चेहरे को खराब कर सकती है। इन सबके लिए ऐसा ट्रैवल मेकअप किट चाहिए जो आपको फ्रेश और ग्लोइंग बना कर रखे, ताकि आपको चेहरा हमेशा फोटो के लिए रेडी रहे। चाहे आप बीच की ओर जा रही हों, पहाड़ों में सुकून ढूंढ़ रही हों या किसी नए शहर को एक्सप्लोर कर रही हों, सही ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप आपके लिए बेस्ट ट्रैवल पार्टनर साबित हो सकता है।

टिंटेड मॉइस्चराइजर (SPF)- स्किन-फ्रेंडली बेस

भारी फाउंडेशन छोड़ें और एक लाइटवेट टिंटेड मॉइस्चराइजर का चुनाव करें जिसमें SPF हो। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, टोन को समान बनाता है और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

क्रीम ब्लश- हमेशा रहेगा ग्लोइंग फेस

क्रीम ब्लश आपके चेहरे के लिए एक मल्टी-टास्किंग हीरो है। इसे आप लिप के लिए या हल्के आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फिंगर से आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपके ट्रैवल बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेता।

मिनी मस्कारा- छोटा पैक, बड़ा इम्पैक्ट

मस्कारा थकी हुई आंखों को जगाने के लिए जरूरी है। मिनी साइज मस्कारा कैरी करना आसान होता है और यह आपके लुक को डे टूर से लेकर नाइट डिनर तक स्मज-प्रूफ बनाए रखता है। ये भी Lipstick Shades: गर्मियों में लाइट कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड, मेकअप लुक लगेगा अच्छा

कम्पैक्ट आईशैडो पैलेट

एक छोटी सी आईशैडो पैलेट चुनें जिसमें न्यूट्रल और शिमरी शेड्स हों, जिससे आप अपने लुक को आसानी से डे से नाइट लुक में बदल पाएंगी। इसके साथ डार्क लिपस्टिक शेड ट्राई करें। ये भी Makeup Tips: अपनी खूबसूरती से जीतना है सबका दिल, तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स

ट्रैवल-साइज सेटिंग स्प्रे- लुक लॉक करें

सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है। ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो स्किन को हाइड्रेट भी करे और मेकअप को लॉक भी करे, वो भी बिना स्किन को ड्राय किए। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *