चेहरे की खूबसूरती के साथ हर एक चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो एक छोटी सी गलती आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर देती हैं। अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को सुन्दर बनाने के चक्कर में बाल, हाथ, पैर और नाखून के बारे में नहीं सोच पति हैं, लेकिन अगर आपका चेहरा सुन्दर है और आपके नाखून बेकार हो रहे हैं, तो इससे आपको कई लोगों के बीच में शर्मिंदगी महसूस हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपके नाखून भी बेकार हो रहे हैं या फिर आप अपने नाखून पर खूबसूरत सी नेल पेंट लगाने का सोच रही हैं, तो आपको एक्सपर्ट के बताएं इन 3 काम को जरूर कर लेना चाहिए। आइये जानते हैं एक्सपर्ट के बताएं उन कामों के बारे में।
बेस कोट का करें इस्तेमाल
नाखूनों को अपनी पसंद से शेप देने के बाद आप अपना फेवरेट नेल पेंट चुन लें। ध्यान रहे नेल पेंट को नाखूनों पर लगाने से पहले एक बार अपने नाखून को अच्छी तरह धो कर साफ कर लें। इसके अलावा आप बेस कोट का भी इस्तेमाल नेल पेंट लगाने से पहले कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी नेल पेंट लॉन्ग लास्टिंग रहेगी। बेस कोट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह आसानी से मिल जायेगा।
नाखूनों को बनाएं अट्रैक्टिव
बेस कोट को नाखून पर लगाने के बाद थोड़ी देर बाद इसे सूखने दें, जब यह अच्छी तरह सुख जाएं, तब इस पर नेल पेंट को लगाएं और उसे भी सूखने दें। जब यह पूरी तरह सूख जाएं, तब दौबारा से नाखूनों पर कोट लगाएं और इसे सुखने दें। जब तक यह अच्छी तरह से सुख नहीं जाती, तब तक आप अपने नाखूनों को सेफ रखें, नहीं तो इससे आपकी नेल पेंट खराब हो सकती हैं। इसके अलावा आप अपने नाखूनों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नेल आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके नाखून और ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।